14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हर घर तिरंगा अभियान के तहत रानीजी की बावडी पर हुए कार्यक्रम

हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत जिला प्रशासन की ओर से राजस्थानी लोक कलाकारों ने मंगलवार को रानीजी की बावडी में नृत्यों से लोगों का मन मोह लिया। बाड़मेर से आए कलाकारों ने धरती धोरा री... घुमर व निम्बूडा निम्बूडा पर नृत्य किए।

less than 1 minute read
Google source verification

बूंदी

image

pankaj joshi

Aug 13, 2024

हर घर तिरंगा अभियान के तहत रानीजी की बावडी पर हुए कार्यक्रम

राजस्थानी लोक कलाकारों ने मंगलवार को रानीजी की बावडी में नृत्यों से लोगों का मन मोह लिया।

बूंदी. हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत जिला प्रशासन की ओर से राजस्थानी लोक कलाकारों ने मंगलवार को रानीजी की बावडी में नृत्यों से लोगों का मन मोह लिया। बाड़मेर से आए कलाकारों ने धरती धोरा री… घुमर व निम्बूडा निम्बूडा पर नृत्य किए। कलाकारों ने आओनी पधारो म्हारे देश लोकगीत से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

पर्यटन अधिकारी प्रेमशंकर सैनी ने बताया कि अभियान के तहत 14 अगस्त को सुबह 9 बजे हायर सेकंडरी स्कूल में कालबेलिया लोकनृत्य व कच्छी घोड़ी, 10 बजे नागर सागर कुंड पर शहनाई वादन व राजस्थानी लोकनृत्य, दोपहर 2 बजे रानीजी की बावडी पर सहरिया, चकरी व राजस्थान लोक गायन होगा।

उन्होंने बताया कि शाम 5 बजे खेल संकुल में कच्छी घोड़ी नृत्य, शाम 5 बजे नवल सागर में सहरिया, चकरी व राजस्थानी लोक गायन, शाम 7 बजे पुलिस ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इसके अलावा अन्य प्रस्तुतियों में सुबह 10 बजे सुखमहल में मशक वादन एवं दोपहर 12 बजे 84 खम्भों की छतरी में कच्ची घोड़ी व बैल नृत्य कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।