हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत जिला प्रशासन की ओर से राजस्थानी लोक कलाकारों ने मंगलवार को रानीजी की बावडी में नृत्यों से लोगों का मन मोह लिया। बाड़मेर से आए कलाकारों ने धरती धोरा री… घुमर व निम्बूडा निम्बूडा पर नृत्य किए।
बूंदी•Aug 13, 2024 / 07:55 pm•
पंकज जोशी
राजस्थानी लोक कलाकारों ने मंगलवार को रानीजी की बावडी में नृत्यों से लोगों का मन मोह लिया।
Hindi News/ Bundi / हर घर तिरंगा अभियान के तहत रानीजी की बावडी पर हुए कार्यक्रम