13 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

एनक्लोजर में खा-खाकर मोटा हुआ टाइगर… सांस लेने में आई समस्या, जयपुर से भेजनी पड़ी टीम

छह महीने से एनक्लोजर में बंद ढाई साल का युवा बाघ, कर चुका 50 से अधिक शिकार, वजन बढ़ा तो गर्दन में फंसा रेडियोकॉलर, सांस लेने की समस्या से चलते जयपुर से पहुंची टीम

ramgarh tiger reserve

बूंदी। रामगढ विषधारी टाइगर रिजर्व में 6 माह से पांच हैक्टेयर के एनक्लोजर में बंद ढाई साल का युवा बाघ का काफी वजन बढ़ गया है। जिसके चलते उसे गले में लगा रेडियोकॉलर टाइट हो गया। जिससे बाघ को सांस लेने में परेशानी आने लगी। वनविभाग की टीम ने तत्काल जयपुर से टीम बुलाकर रेडियो कॉलर को सही करवा उसकी बैटरी बदली।

ट्रेंकुलाइज कर किया ढीला

जयपुर से आए पशु चिकित्सक अरविंद माथुर ने बाघ को ट्रेंकुलाइज किया। चिकित्सकीय जांच के बाद उसके गले में फंसे रेडियो कॉलर को ढीला कर बैटरी बदली। टाइगर के गले में सेटेलाइट रेडियो कॉलर लगाया। इस सेटेलाइट कॉलर की मदद से ऑफिस में बैठे हुए भी बाघ की मॉनिटरिंग बेहतर हो सकेगी।

50 से अधिक शिकार

बाघ ने गत छह महीने में 50 से अधिक चीतल और नीलगाय का शिकार कर लिया है। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ​बाघ अब पूरी तरह युवावस्था में है। जिसके चलते उसका वजन भी भारी हो गया है। इसे अब जल्द ही जंगल में छोड़ने की तैयारी चल रही है।