वहीं बागड़ा से लालपुरा के बीच में सड़क निकालने का प्रस्ताव है, लेकिन गांव में वर्तमान में 10 से 15 फीट की गलियां होने के बाद अब यहां पर यहां मकानों को तोड़ा जाएगा या फिर आबादी से बाहर सड़क निकाली जाएगी। इस बात को लेकर भी स्थिति स्पष्ट नहीं है। वर्तमान स्थिति में यहां गांव के अंदर होकर सकड़ा रास्ता होने से यहां पर भारी वाहन निकलना ना मुमकिन है। जबकि सड़क बनने के बाद उस पर भारी वाहनों का दबाव बनेगा। वहीं तालेड़ा कांग्रेस कमेटी ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम शंकर राठौर लोकसभा अध्यक्ष की पंचायत की जनसुनवाई में भी लीलेड़ा से सीधा बागदा सड़क जोड़ने की मांग के लिए ज्ञापन सौंपा था।
सहायक अभियंता शुभम जैन ने बताया कि बागदा से लालपुरा के बीच में बन रही सड़क में किसानों को मुआवजा देने के लिए सर्वे की प्रक्रिया चल रही है। सड़क की राजस्व रिकॉर्ड के मुताबिक मुझे भौगोलिक स्थिति का पता नहीं है। जिन किसानों के खसरे सड़क में आ रहे हैं। उन्हें नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा।