scriptमुआवजा दिए बिना सड़क निर्माण कार्य रुकवाया | Patrika News
बूंदी

मुआवजा दिए बिना सड़क निर्माण कार्य रुकवाया

क्षेत्र से निकल रही मांगली नदी पर लगभग 12 करोड़ से अधिक लागत से बन रही पुलिया को जोड़ने वाली सड़क का कार्य किसानों ने बंद करवा दिया।

बूंदीFeb 12, 2025 / 06:11 pm

पंकज जोशी

मुआवजा दिए बिना सड़क निर्माण कार्य रुकवाया

रामगंजबालाजी लालपुरा गांव के निकट किसानों द्वारा सड़क का निर्माण कार्य बंद करवाने के बाद अधूरा पड़ा सड़क निर्माण कार्य।

रामगंजबालाजी. क्षेत्र से निकल रही मांगली नदी पर लगभग 12 करोड़ से अधिक लागत से बन रही पुलिया को जोड़ने वाली सड़क का कार्य किसानों ने बंद करवा दिया। जानकारी अनुसार यहां पर मांगली नदी पर पुलिया का निर्माण कार्य चल रहा है। उसके साथ ही कोटा से बूंदी को जोड़ने के लिए सड़क का निर्माण कार्य करवाना जाना प्रस्तावित है, लेकिन बागदा से लालपुरा गांव के बीच में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा बिना मुआवजा दिए ही किसानों के खेतों में जबरन मिट्टी खोदने के बाद किसानों ने सड़क निर्माण कार्य बंद करवा दिया।
किसान सलेन्ता बाई, धनराज मीणा, हेमराज मीणा, हनुमान बैरागी, हंसराज बैरागी, रघुवीर, ब्रजमोहन राठौर सहित अन्य किसानों ने बताया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा किसानों को बिना कोई मुवावजा दिए ही सड़क का निर्माण कार्य करने के लिए संवेदक ने खेतों में लगभग 5 फीट तक के गहरे गड्ढे कर दिए। बिना सीमाज्ञान करवाए व मुवावजा नहीं दिए जाने से किसानों ने सड़क का कार्य बंद करवा दिया। किसानों का कहना है कि जब तक सड़क में अवाप्त भूमि का मुआवजा नहीं दिया जाता तब तक किसान सड़क का निर्माण कार्य नहीं करवाने देंगे।
आबादी में कैसे निकालेंगे सड़क
वहीं बागड़ा से लालपुरा के बीच में सड़क निकालने का प्रस्ताव है, लेकिन गांव में वर्तमान में 10 से 15 फीट की गलियां होने के बाद अब यहां पर यहां मकानों को तोड़ा जाएगा या फिर आबादी से बाहर सड़क निकाली जाएगी। इस बात को लेकर भी स्थिति स्पष्ट नहीं है। वर्तमान स्थिति में यहां गांव के अंदर होकर सकड़ा रास्ता होने से यहां पर भारी वाहन निकलना ना मुमकिन है। जबकि सड़क बनने के बाद उस पर भारी वाहनों का दबाव बनेगा। वहीं तालेड़ा कांग्रेस कमेटी ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम शंकर राठौर लोकसभा अध्यक्ष की पंचायत की जनसुनवाई में भी लीलेड़ा से सीधा बागदा सड़क जोड़ने की मांग के लिए ज्ञापन सौंपा था।
सर्वे प्रक्रिया जारी
सहायक अभियंता शुभम जैन ने बताया कि बागदा से लालपुरा के बीच में बन रही सड़क में किसानों को मुआवजा देने के लिए सर्वे की प्रक्रिया चल रही है। सड़क की राजस्व रिकॉर्ड के मुताबिक मुझे भौगोलिक स्थिति का पता नहीं है। जिन किसानों के खसरे सड़क में आ रहे हैं। उन्हें नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा।

Hindi News / Bundi / मुआवजा दिए बिना सड़क निर्माण कार्य रुकवाया

ट्रेंडिंग वीडियो