29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कनिष्ठ तकनीकी सहायक व एईएन से होगी 15 लाख की वसूली, नोटिस जारी

पंचायत समिति तालेड़ा के कनिष्ठ तकनीकी सहायक व सहायक अभियंता के नाम विकास अधिकारी ने वसूली नोटिस जारी किए गए हैं। इसमें तीन कनिष्ठ तकनीकी सहायक अभियंता को नोटिस तामिल हो चुके हैं। जबकि दो सहायक अभियंता के मुख्यालय की जानकारी के अभाव में वसूली नोटिस तामिल नहीं हो पाए हैं।

2 min read
Google source verification
कनिष्ठ तकनीकी सहायक व एईएन से होगी 15 लाख की वसूली, नोटिस जारी

तालेड़ा पंचायत समिति

बूंदी.तालेड़ा. पंचायत समिति तालेड़ा के कनिष्ठ तकनीकी सहायक व सहायक अभियंता के नाम विकास अधिकारी ने वसूली नोटिस जारी किए गए हैं। इसमें तीन कनिष्ठ तकनीकी सहायक अभियंता को नोटिस तामिल हो चुके हैं। जबकि दो सहायक अभियंता के मुख्यालय की जानकारी के अभाव में वसूली नोटिस तामिल नहीं हो पाए हैं।
विकास अधिकारी नीता पारीक ने बताया कि कनिष्ठ तकनीकी सहायक सबीना, दीपक कुमार, व दिनेश को नोटिस केशवरायपाटन पंचायत समिति के विकास अधिकारी के जरिए तामिल करवाए गए हैं। जबकि सहायक अभियंता निलंबित चलने से उनके मुख्यालय की जानकारी के अभाव में मनराज नागर व विजय कुमार को वसूली नोटिस तामिल नहीं हुए हैं।

चारों पंचायत के जवाब मिले, वसूली नहीं
चार ग्राम पंचायत के सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारी को वसूली नोटिस विकास अधिकारी ने जारी किए गए थे, जिनकी राशि वसूली का नोटिस में समय निकलने के बाद भी नहीं हो सकी हैं। विकास अधिकारी ने सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी के कार्यकाल में करवाए गए निर्माण कार्यों की अनियमितता पाई जाने से राशि को वसूल करने योग्य पाया गया था,चारों पंचायत को नोटिस मिलने के बाद उनके जवाब विकास अधिकारी को दिए गए हैं। जिनका मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बूंदी को भिजवाए गए हैं। वहीं विकास अधिकारी ने वसूली नोटिस में कनिष्ठ तकनीकी सहायक सबीना से 65 हजार 39 रुपए तथा दीपक कुमार से 9 लाख 71 हजार 657 रुपए तथा दिनेश कुमार से 43 हजार सात सौ 75 रुपए के वसूली
नोटिस जारी किए हैं वहीं सहायक अभियंता विजय कुमार 3 लाख 31 हजार 835 रुपए व मनराज से 93 हजार 831 रुपए के वसूली नोटिस भिजवाए गए हैं।

इन पंचायतों को जारी किए थे नोटिस
पंचायत समिति की क्षेत्र की पंचायत में निर्माण कार्य एवं अन्य विकास कार्यों को लेकर की गई लापरवाही अनियमितता के चलते सरकारी राशि का दुरुपयोग करने के मामले में पंचायत समिति द्वारा वसूली नोटिस जारी किए गए थे, जिसमें रघुनाथपुरा पंचायत की सरपंच मीनाक्षी व्यास, लक्ष्मीपुरा पंचायत के रामदेव भील, बरूंधन पंचायत के सरपंच भारती शर्मा, खड़ीपुर ग्राम पंचायत के सरपंच रामविलास तथा तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी वीरेंद्र भल्ला को वसूली राशि के नोटिस जारी गए हैं, जिसमें वसूली राशि रघुनाथपुरा पंचायत 11 लाख 27 हजार 864 रुपए, लक्ष्मीपुर पंचायत से 39 लाख 81 हजार 313 रुपए, ग्राम पंचायत बरूंधन से 35 लाख 05 हजार 901 तथा खड़ीपुर पंचायत से 3 लाख 64 हजार 583 रुपए की राशि वसूली के नोटिस जारी किए गए हैं। वहीं तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी वीरेंद्र भल्ला को 32 लाख 65 हजार 415 रुपए राशि को 18 प्रतिशत ब्याज से वसूली तथा 57 लाख 14 हजार 247 राशि को बिना ब्याज के वसूलने के नोटिस जारी किए हैं। विकास अधिकारी ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बूंदी को वसूली नोटिस की प्रति भेज कर मामले से अवगत कराया गया है।