
Bundi Big News : अजेता ग्राम पंचायत का सरपंच पहले हुआ ट्रैप, अब आई यह खबर
बूंदी. राज्य सरकार ने बूंदी पंचायत समिति की अजेता ग्राम पंचायत के सरपंच जगदीश प्रसाद मीणा को निलंबित कर दिया है। उन्हें आरोप पत्र भी जारी कर दिया है। सरपंच मीणा को बूंदी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने 22 नवम्बर 21 को रिश्वत लेते रंगें हाथों पकड़ा था। इसे राज्य सरकार ने अपकीर्तिकर आचरण की श्रेणी में माना है। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के शासन उपसचिव की ओर से जारी आदेश में सरपंच को निलंबित कर दिया। साथ ही निलंबन काल में ग्राम पंचायत के किसी भी कार्य एवं कार्यवाही में भाग नहीं लेने के निर्देश भी जारी किए हैं।
यह था मामला
बूंदी एसीबी टीम ने 22 नवम्बर 2021 को अजेता ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी धनराज मीणा व सरपंच जगदीश प्रसाद मीणा को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था। दोनों ने रिश्वत की यह राशि ग्राम पंचायत में निर्माण के काम कर रहे ठेकेदार से बिल पास करने की एवज में ली। एसीबी ने यह कार्रवाई खटकड़ तिराहे के पास की थी। इसके बाद ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित कर दिया गया था। दोनों डेढ़ लाख रुपये पहले ले चुके थे।
विधानसभा में पहुंचा था मामला
सरपंच के ट्रैप होने का मामला प्रदेश की विधानसभा में भी पहुंचा था। यहां सरपंच के ट्रैप होने के बाद अब तक हुई कार्रवाई के बारे में विधायक ने जानकारी चाही थी। इस जानकारी में ही सरपंच के निलंबित होने की बात का खुलासा हुआ था। सरपंच ट्रैप होने के बाद जेल भी गया था।
अजेता सरपंच को सरकार ने निलंबित कर दिया है। सरपंच का चार्ज नियमानुसार अन्य को दिया जाएगा।
मुरलीधर प्रतिहार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, बूंदी
Published on:
26 Mar 2022 09:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
