बूंदी

किसानों की विभिन्न समस्याओं का करो समाधान

कस्बे में मंगलवार को किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर बैंक ऑफ बड़ौदा करवर शाखा के सामने किसानों ने जोरदार प्रदर्शन किया। बाद में मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार कैलाश मीणा को ज्ञापन दिया गया। इससे पूर्व किसान महापंचायत के पदाधिकारियों व किसानों की बैठक मंशापूर्ण महादेव मंदिर परिसर पर आयोजित हुई।

2 min read
Jul 30, 2025
करवर. बैंक ऑफ बड़ौदा के बाहर प्रदर्शन करते ग्रामीण।

करवर. कस्बे में मंगलवार को किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर बैंक ऑफ बड़ौदा करवर शाखा के सामने किसानों ने जोरदार प्रदर्शन किया। बाद में मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार कैलाश मीणा को ज्ञापन दिया गया।
इससे पूर्व किसान महापंचायत के पदाधिकारियों व किसानों की बैठक मंशापूर्ण महादेव मंदिर परिसर पर आयोजित हुई। जिसमें प्रस्तावित किसान अधिवेशन को लेकर चर्चा की। बैठक के बाद किसान रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए ग्राम सेवा सहकारी पहुंचे, जहां किसानों को खाद के साथ जबरदस्ती दिए जा रहे अटेचमेंट को लेकर नाराजगी जताई। जिस पर व्यवस्थापक ने अटैचमेंट नहीं देने का आश्वासन दिया। बाद में किसान रैली के रूप में बैंक ऑफ बड़ौदा के बाहर पहुंचे। तथा शाखा प्रबंधक के खिलाफ नारेबाजी की। किसानों ने बताया कि शाखा प्रबंधक उपभोक्ताओं काम समय पर नहीं करते है।
उन्होंने बताया कि बैंक की ओर से केसीसी ओर पेंशन धारक उपभोक्ताओं के खाते फ्रिज किए जा रहे है। जिससे किसानों, गरीब व मजदूर लोगों को मिल रही सरकारी अनुदान की राशि या पेंशन की राशि उन्हें नहीं मिल रही है।

किसानों ने मांग की है कि अगर बैंक खाते में किसी तरह की कोई ठगी की राशि आती है तो बैंक उसी ही राशि पर रोक लगाएं। बैंक खाते पर रोक नहीं लगाए। तथा बैंक जमानती धारक का खाता भी बंद नहीं करे। मौके पर नायब तहसीलदार कैलाश मीणा, थानाधिकारी मुकेश यादव भी पहुंचे। बाद में शाखा प्रबंधक हेमराज मीणा ने किसानों की समस्याएं सुनी। जिस पर उन्होंने बताया कि केसीसी धारकों की बकाया राशि समय पर जमा नहीं होती है, बैंक उस राशि को खाता धारक के खाते से काट लेता है। यह बैंक का प्रोसेस है। किसी का खाता फ्रिज नहीं किया जाता है।

यह कार्रवाई साइबर क्राइम पुलिस की ओर से की जाती है। वही कई उपभोक्ता स्वयं के काम के साथ परिजन के खाते की जानकारी या उनकी पासबुक में एंट्री करने के लिए बोलते है। बैंक की ओर से खाते की जानकारी संबंधित खाताधारक को ही दी जाती है, किसी परिजन को नहीं। इसके बाद किसानों ने बैंक के सामने ही नायब तहसीलदार को समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया कि बरसात से किसानों की फसलें खराब हो गई है, प्रशासन उपखंड क्षेत्र को आपदा ग्रस्त घोषित करने, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ दिलाने, ईआरसीपी योजना में किसानों को डीएलसी रेट से 4 से 6 गुना राशि दिलाने, डीएपी खाद की किल्लत दूर करने सहित कई मांगे रखी। इस दौरान किसान नेता साबू लाल मीणा, राजेंद्र नागर, यशपाल मीणा, सत्यनारायण नागर सहित कई किसान मौजूद रहे।

Published on:
30 Jul 2025 12:11 pm
Also Read
View All

अगली खबर