
बूंदी. रंग-रोगन के बाद सदर थाना।
बूंदी.अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (प्रशिक्षण) अशोक राठौड़ के दो दिवसीय बूंदी दौरे को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। राठौड़ बूंदी दौरे के दौरान अपने अवलोकन की शुरुआत ङ्क्षहडोली वृत्त कार्यालय से सोमवार को करेंगे। जिले के अधिकारी व जवान थानों की लम्बित प्रकरणों को निपटाने के साथ पुरानी फाइलों को दुरूस्त करने में जुटे हुए है। दौरे के दौरान किसी तरह की लापरवाही ना हो इसको लेकर जवान से लेकर अधिकारी हर फाइल और अपने आप को हर कार्य में सशक्त बनाने में जुटा हुआ है,ताकि महानिदेशक के पूछने में जवाब दिया जा सके।
इधर,महानिदेशक के दौरे को लेकर पुलिस लाइन,एसपी ऑफिस की प्रत्येक शाखा के साथ सदर व अन्य थानों में मेनटेंनेस के साथ रंगाई-पुताई का कार्य अंतिम दौर में है। करीब 20 लाख रुपए की लागत से कार्य चल रहा है। शाखाओं से पुरानी फाइलों को दुरूस्त कर दिया गया है। निरीक्षण के दौरान महानिदेशक किसी भी शाखा के साथ कार्यलय ओर जवान या अधिकारी से किसी भी कार्य के लिए उनकी कार्यप्रणाली के बारे में जान सकेंगे। पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा महानिदेशक के दौरे को लेकर गंभीर नजर आ रहे है। वे प्रत्येक शाखा में कार्य और जवानों ओर अधिकारियों की मीङ्क्षटग लेकर उन्हें मुस्तैद रहने के निर्देश दे रहे है। इधर,पुलिस परेड ग्राउंड पर हर रोज बैंड धुन की रिहर्सल के साथ परेड की जा रही है। साथ ही सथूर फायङ्क्षरग प्वाइंट पर हर जवान अपने कौशल का प्रदर्शन दिखा रहा है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अधिकारी के निरीक्षण के दौरान जिला पुलिस अपडेट रहती है। सालभर की कमी पेङ्क्षचदगी दौरे के दौरान पूरी करनी होती है। पुलिस अलर्ट रहने के साथ हर कार्य में दक्ष होती है।
यह रहेगा मिनट टू मिनट कार्यक्रम
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस प्रशिक्षण आईपीएस अशोक राठौड दो दिन बूंदी जिले के वार्षिक निरीक्षण पर रहेंगे। वे थानों,पुलिस लाइन व एसपी ऑफिस की प्रत्येक शाखा का निरीक्षण कर फाइलों के बारे में जानकारी लेकर पुलिस की तत्परता और मुस्तैदी को परखेंगे। दौरे की शुरुआत सोमवार को दोपहर 3.30 ङ्क्षहडोली वृत्त कार्यालय के निरीक्षण से होगी। 4.30 बजे सुरक्षा सखी,ग्राम रक्षक की बैठक लेने के बाद बूंदी के सदर थाने का निरीक्षण करेंगे। अगले दिन मंगलवार को सुबह 7.30 बजे शाम 5 बजे तक पुलिस परेड ग्राउंड पर सलामी, डेमो क्राइम सीन,पीटी व बलवा परेड के साथ यहां पुलिस लाइन में पुलिस लाइन की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण,सम्पर्क सभा व जिले के आला अधिकारियों की अपराध गोष्ठी लेकर थानेवार अधिकारियों से चर्चा करेंगे।
Published on:
16 Feb 2025 05:15 pm

बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
