13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेज नदी पुलिया पर अनियंत्रित हुआ टैंकर

कोटा लालसोट मेघा हाइवे पर पापड़ी तथा नया गांव के बीच स्थित मेज नदी पुलिया पर कोटा से लाखेरी की तरफ फ्लाईऐश भर कर आ रहा टैंकर अनियंत्रित होकर पुलिया पर लटक गया। जानकारी अनुसार कोटा से फ्लाईऐश भरकर लाखेरी आ रहा टैंकर मेज नदी की पुलिया की चढ़ाई पर अनियंत्रित होकर वापस पीछे जाने लगा।

less than 1 minute read
Google source verification
मेज नदी पुलिया पर अनियंत्रित हुआ टैंकर

लाखेरी. कैप्सूल अनियंत्रित होकर पुलिया पर लटका

लाखेरी . कोटा लालसोट मेघा हाइवे पर पापड़ी तथा नया गांव के बीच स्थित मेज नदी पुलिया पर कोटा से लाखेरी की तरफ फ्लाईऐश भर कर आ रहा टैंकर अनियंत्रित होकर पुलिया पर लटक गया। जानकारी अनुसार कोटा से फ्लाईऐश भरकर लाखेरी आ रहा टैंकर मेज नदी की पुलिया की चढ़ाई पर अनियंत्रित होकर वापस पीछे जाने लगा। चालक घबराकर नीचे कूद गया। टैंकर पीछे जाते समय स्टीयङ्क्षरग घूम जाने के चलते पुलिया पर तिरछा होकर पुलिया से नीचे उतर कर हवा में लटक गया।ऐसे में पुलिया पर आवागमन पूरी तरह जाम हो गया। गनीमत यह रही कि मेज नदी पुलिया पर टैंकर के पीछे जाते समय कोई छोटा वाहन नहीं आया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

अधूरे निर्माण को पूरा करने की उठी मांग
मेज नदी पर कैप्सूल के पीछे जाकर पुलिया पर लटकने से लगे जाम में फंसे पीडि़तों ने मेज नदी पर एक साल से अधूरे पड़े हाईलेवल पुल के निर्माण को बारिश से पूर्व शुरू करवाने की मांग। लोगों ने बताया कि हर वर्ष बारिश के दौरान नदी में पानी की आवक ज्यादा होने के चलते कई दिनों तक जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है।

पुलिया के पापड़ी छोर पर अवाप्त की गई भूमि की मुआवजा राशि की प्रक्रिया चल रही थी, जिसका अभी कुछ दिनों पूर्व भुगतान आ चुका है। वर्तमान में अवाप्त भूमि की मुआवजा राशि के भुगतान की प्रक्रिया प्रगति पर है। शीघ्र ही पुलिया का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।
हिमांशु दाधीच, सहायक अभियंता, सार्व. निर्माण विभाग लाखेरी