1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आमजन के सुने अभाव अभियोग, निराकरण के दिए निर्देश

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने यहां सर्किट हाउस में आमजन के अभाव-अभियोग सुने और उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। लोकसभा अध्यक्ष ने जनसुनवाई के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधिकारी आमजन की समस्याओं के समाधान में किसी तरह की देरी नहीं करें

less than 1 minute read
Google source verification
आमजन के सुने अभाव अभियोग, निराकरण के दिए निर्देश

बूंदी. सर्किट हाउस में जनसुनवाई के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को समस्या बताते हुए।

बूंदी. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने यहां सर्किट हाउस में आमजन के अभाव-अभियोग सुने और उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। लोकसभा अध्यक्ष ने जनसुनवाई के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधिकारी आमजन की समस्याओं के समाधान में किसी तरह की देरी नहीं करें और यथासंभव हाथों-हाथ समाधान सुनिश्चित किया जाएं।

जनसुनवाई के दौरान परिवेदना लेकर आए लोगों ने बिरला के समक्ष विद्युत कनेक्शन,पेयजल समस्या, नहरों की मरम्मत, बोङ्क्षरग करवाने, ट्राई साइकिल दिलवाने, रैगर समाज को छात्रावास के लिए नि:शुल्क भूमि आवंटित करवाने, सडक़ के पेचवर्क ठीक करवाने, राजस्व गांव का दर्जा दिलवाने, रजिस्ट्री शुद्धिकरण, पुलिया निर्माण, सामुदायिक भवन निर्माण, पट्टे जारी करवाने, नहर से अतिक्रमण हटाने, पंचायत भूमि पर पौधारोपण, श्मशान में विकास कार्य करवाने, भीमलत पर्यटन स्थल की सडक़ की मरम्मत, विद्युत लाइन शिफ्ट करवाने, ट्रांसफार्मर बदलवाने तथा छात्रवृत्ति दिलाने के प्रकरणों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारी बेहतर समन्वय बनाकर कार्य करें समस्या के समाधान में आ रही दिक्कतों की जानकारी लेकर उन्हें शीघ्र दूर किया जाए,ताकि परिवादी को बार-बार अपनी समस्या लेकर नहीं आना पड़े। इस दौरान जिला कलक्टर अक्षय गोदारा, पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा, जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणा, सभापति सरोज अग्रवाल, पूर्व विधायक अशोक डोगरा, मोजी नुवाल,सुरेश अग्रवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।