16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तलाई में श्रमदान कर दिया जल स्त्रोतों को सहेजने का संदेश

कस्बे में गुहाटा रोड स्थित छप्पन जी बाग में स्थित तलाई पर मंगलवार को कस्बे के युवाओं व बच्चों ने राजस्थान पत्रिका के अमृतं जलम् अभियान से प्रेरित होकर श्रमदान किया।

less than 1 minute read
Google source verification
तलाई में श्रमदान कर दिया जल स्त्रोतों को सहेजने का संदेश

लबान. तलाई के किनारों पर सफाई करते हुए।

लबान. कस्बे में गुहाटा रोड स्थित छप्पन जी बाग में स्थित तलाई पर मंगलवार को कस्बे के युवाओं व बच्चों ने राजस्थान पत्रिका के अमृतं जलम् अभियान से प्रेरित होकर श्रमदान किया। सुबह युवा व बच्चो ने तलाई के पानी हो रही गन्दगी को बाहर निकाला व तलाई के किनारों पर उग रहे बबूलों, कंटीली झाडिय़ों को हटाया और तलाई के घाट की भी साफ सफाई की। करीब एक घण्टे का श्रमदान किया। इस दौरान समाज सेवी कमल मीणा व रामावतार मीणा ने बताया कि तलाई ग्रामीणों के लिये धार्मिक आस्था का स्थान है। ऐसे में पत्रिका के अभियान से इस प्राचीन जल स्त्रोत की सहेजने की प्रेरणा मिली है।
इन श्रमवीरों का रहा योगदान
रामावतार मीणा, कमल मीणा, महावीर मीणा, कैलाश, राकेश गुर्जर, दीपक सेन, राधेश्याम कटारिया, अखिलेश मीणा, दिनेश सेन, हरिओम योगी, लेखराज जांगिड़, विनोद गुर्जर, विकास मीणा आदि श्रमदान में सहभागी बने।
मालिकपुरा तालाब पर युवाओं ने किया श्रमदान
नोताडा. पंचायत के मालिकपुरा गांव में मंगलवार को राजस्थान पत्रिका के अमृतं जलम् अभियान के तहत युवाओं ने सुबह गांव के निकट तालाब पर पहुंचकर श्रमदान किया। ग्रामीणों ने करीब आधे घंटे का श्रमदान कर तालाब के किनारे उगे बबूल कांटे व कचरा हटाया तथा पत्रिका के इस अभियान से प्रेरित होकर पुराचीन जलस्त्रोतों को सहेजने का संकल्प लिया। युवाओं ने बताया कि राजस्थान पत्रिका की यह सराहनीय पहल है।

यह श्रमवीर रहे मौजूद
श्रमदान के दौरान एसएमसी अध्यक्ष हरिशंकर जमोदिया, नरेगा मेट संघ अध्यक्ष महेन्द्र मीणा, मेट राजेन्द्र सैनी, ई मित्र संचालक देवेन्द्र गुर्जर, ओमप्रकाश, मोरपाल बैरवा, विक्की, धन्नालाल बैरवा, राजू प्रजापत, नंदकिशोर बैरवा सहीत अन्य मौजूद रहे।