बूंदी

नया भवन विकास और विश्वास का प्रतीक बनें-बिरला

ऐतिहासिक नगर बूंदी में मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नगरपरिषद के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया।

less than 1 minute read
Jun 18, 2025
बूंदी. नगरपरिषद के नए भवन में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला।

बूंदी. ऐतिहासिक नगर बूंदी में मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नगरपरिषद के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह भवन केवल एक प्रशासनिक ढांचा नहीं, बल्कि जनभावनाओं, उम्मीदों और स्थानीय विकास के संकल्पों का प्रतीक है। यह भवन इस बात का संदेश है कि बूंदी अब अपने गौरवशाली अतीत के साथ-साथ आधुनिक भविष्य की ओर अग्रसर है। बिरला ने कहा कि नगर परिषद का यह नया भवन शहर के नागरिकों की आकांक्षाओं और विश्वास का प्रतीक बनें। उन्होंने कहा कि इस भवन में बैठने वाले जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की यह जिम्मेदारी है कि वे यहां आने वाले प्रत्येक नागरिक की बात को संवेदनशीलता के साथ सुने और समाधान के लिए तत्पर रहें। बिरला ने कहा कि बूंदी की ऐतिहासिक विरासत, किले, बावड़ियां, मंदिर, पत्थर की कलाकारी और हाड़ी रानी की शौर्यगाथाएं इस शहर की पहचान हैं।

उन्होंने कहा कि पर्यटन की अपार संभावनाओं को देखते हुए रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व को भी एक प्रमुख इको-पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। इससे पूर्व सभापति सरोज अग्रवाल ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि नए भवन के निर्माण से नगर परिषद की सेवाएं बेहतर तरीके से आमजन को मिलेगी। उन्होंने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ने कोटा-बूंदी के विकास के लिए जो विजन रखा हैं, उसमें सभी मिलकर अपना सहयोग दें। बूंदी में हुडको के माध्यम से शहर के सर्वांगीण विकास के व्यापाक विकास कार्य होंगे। ऊर्जा राज्यमंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि बूंदी कला और पर्यटन के क्षेत्र में एक उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर है। पूर्व विधायक अशोक डोगरा व भाजपा जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणा मचांसीन रहे।

Also Read
View All

अगली खबर