नैनवां. जनप्रतिनिधियों, प्रशासन व सरकार ने जब ग्रामीणों की फरियाद नहीं सुनी तो बालापुरा ग्राम पंचायत के करीरी के ग्रामीणों ने जन सहयोग से सड़क निर्माण का बीड़ा उठाया और बालाजी मंदिर वाली गली में सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया। ग्रामीणों ने बताया कि दस वर्षों से लगातार स्थानीय पंचायत प्रशासन,नैनवां पंचायत समिति प्रधान, अधिकारियों व अन्य जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देकर बालाजी वाली गली में सीसी सड़क निर्माण की मांग की जाती रही है, लेकिन आमजन की समस्या को दूर करने को लेकर सरकार, प्रशासन, और जनप्रतिनिधियों द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया। जबकि चुनावों के वक्त वादे किए थे, लेकिन आज दिन तक सड़क का निर्माण नहीं हो पाया।सड़क ना होने के कारण पूरे मार्ग में गहरा कीचड़ व पानी भरा रहता है, जिससे आवागमन में परेशानियों का सामना ग्रामीणों को करना पड़ रहा था। अब तक कई लोग महिला पुरुष व बच्चे इस क्षतिग्रस्त मार्ग में गिरकर चोटिल हो चुके हैं। बरसात के मौसम में तो आना-जाना भी असंभव सा रहता है। आखिर जब ग्रामीणों की फरियाद को नहीं सुना तो सभी ग्रामीणों ने मिलकर सुनियोजित रूप से सड़क निर्माण का बीड़ा उठाया। इसी के तहत मंगलवार को ग्रामीणों द्वारा जेसीबी की सहायता से मार्ग के कीचड़ व गंदगी को साफ करते हुए झिकारा मिट्टी आदि डलवा कर मार्ग को दुरुस्त करने का कार्य शुरू कर दिया गया।आगे भी सुनियोजित रूप से मार्ग को पक्का बनाने का कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर सीताराम गुर्जर, फोरुलाल गुर्जर धनराज मोहनलाल गुर्जर आदि ग्रामीणों द्वारा सहयोग किया जा रहा है।