scriptअंधड से विद्युत तंत्र गड़बड़ाया : आंधी में 115 पोल गिरे, 12 ट्रांसफार्मर खराब | Patrika News
बूंदी

अंधड से विद्युत तंत्र गड़बड़ाया : आंधी में 115 पोल गिरे, 12 ट्रांसफार्मर खराब

शहर सहित जिले में आए अंधड से विद्युत तंत्र को काफी नुकसान हुआ है। अंधड से जिले में करीब 60 से 70 लाख रुपए के 115 पोल व 12 ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गए है। सबसे ज्यादा नुकसार डाबी क्षेत्र में हुआ है। अधीक्षण अभियंता के.के.शुक्ला ने बताया कि जिले में विद्युत तंत्र को नुकसान होने से बिजली की आपूर्ति बाधित हुई है।

बूंदीMay 24, 2025 / 11:50 am

Narendra Agarwal

अंधड से विद्युत तंत्र गड़बड़ाया : आंधी में 115 पोल गिरे, 12 ट्रांसफार्मर खराब

डाबी. विद्युत विभाग के कर्मचारी विद्युत पोल लगाते हुए।

बूंदी. शहर सहित जिले में आए अंधड से विद्युत तंत्र को काफी नुकसान हुआ है। अंधड से जिले में करीब 60 से 70 लाख रुपए के 115 पोल व 12 ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गए है। सबसे ज्यादा नुकसार डाबी क्षेत्र में हुआ है। अधीक्षण अभियंता के.के.शुक्ला ने बताया कि जिले में विद्युत तंत्र को नुकसान होने से बिजली की आपूर्ति बाधित हुई है। क्षतिग्रस्त हुए पोल व ट्रांसफार्मर को दुरूस्त करने में कर्मचारी जुटे हुए है।
हिण्डोली. गुरुवार शाम को आए अंधड ने क्षेत्र में भारी तबाही मचाई । हिण्डोली व दबलाना क्षेत्र में करीब चार दर्जन से अधिक बिजली के पोल टूट गए। वहीं कई बड़े-बड़े दरख्त उखड़ गए। जानकारी अनुसार शाम को तेज अंधड़ के साथ बारिश हुई, जिससे सथूर, बड़ा नयागांव, बड़ौदिया, रामी की झोपडिय़ां , खेराड क्षेत्र, पेच की बावड़ी, लोधा का झोपड़ा सहित कई स्थानों पर बिजली के पोल धराशाई हो गए। कही बिजली के पोल सडक़ों पर आ गिरे। हिण्डोली कस्बे के कैलाश कहार के घर के ऊपर बनी टापरी हवा में उड़ गई। वहीं कई मकान में लगे टीन टप्पर भी उड़ गए। विद्युत निगम के सहायक अभियंता भरत विजय ने बताया कि हिण्डोली क्षेत्र में करीब चार दर्जन से अधिक बिजली के पोल टूट कर गिर गए हैं।
खुले आसमान के नीचे रहने की मजबूरी
गुरुवार रात के तेज आंधी से ग्राम ढाकनी में कृषक रामधन कुमावत का आशियाना ढह गया है। यह आशियाना कृषि विभाग द्वारा निर्मित अनुदान से बनाया गया प्याज हाउस था। इसमें किसान के लहसुन एवं प्याज भरे थे, जो पानी में भीग जाने से खराब होने का अंदेशा है।
आंधी तूफान से झेलनी पड़ी दोहरी मार
डाबी. बरड़ क्षेत्र में गुरुवार देर शाम तेज आंधी-तूफान के साथ जमकर हुई बारिश में विद्युत तन्त्र को हिलाकर रख दिया। आंधी तूफान व बारिश के दौरान 33/11 केवी जीएसएस डाबी से जुड़े फीडर धनेश्वर, डाबी व खडीपुर के लगभग 15 विद्युत पोल गिर गए व विद्युत लाइनें टूट गई। इससे सप्लाई बाधित हो गई। विद्युत विभाग के कर्मचारी शुक्रवार को दिनभर सप्लाई सुचारू करने के लिए जुटे रहे। खराब मौसम के चलते हुए नुकसान के कारण क्षेत्रवासियों को दोहरी मार झेलनी पड़ी। क्षेत्रवासियों को बिजली के साथ-साथ पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ा। क्षेत्र में बुधवार व गुरुवार को पेयजल शटडाउन के बाद तीसरे दिन शुक्रवार को भी डाबी में विद्युत तंत्र फैल होने पेयजल सप्लाई बाधित रही।
भण्डेड़ा. क्षेत्र में गुरुवार देर शाम को आए तेज अंधड से विद्युत तंत्र को नुकसान हुआ है। कहीं विद्युत पोल गिरे, तो कहीं पर ट्रांसफार्मर गिर गए। क्षेत्र में लगातार उपभोक्ताओं को 36 घंटे बिना बिजली के रहना पडा है। शुक्रवार को सुबह से लगे संबंधित निगम के कर्मचारी तब जाकर शाम पांच बजे भण्डेड़ा फीडर में ङ्क्षसगल फेज बिजली सप्लाई बहाल हुई है। तत्पश्चात देर शाम को थ्री फेज बिजली भी मिल सकी है। लगातार बिजली गुल रहने से क्षेत्र में जनजीवन प्रभावित हुआ है। वही बिजली से संबंधित विद्युत तंत्र नही चलने से कार्य भी प्रभावित हुए है। क्षेत्र में कुछ जगह पर शनिवार को भी दुरुस्त का काम चलेगा।

Hindi News / Bundi / अंधड से विद्युत तंत्र गड़बड़ाया : आंधी में 115 पोल गिरे, 12 ट्रांसफार्मर खराब

ट्रेंडिंग वीडियो