गुरुवार रात के तेज आंधी से ग्राम ढाकनी में कृषक रामधन कुमावत का आशियाना ढह गया है। यह आशियाना कृषि विभाग द्वारा निर्मित अनुदान से बनाया गया प्याज हाउस था। इसमें किसान के लहसुन एवं प्याज भरे थे, जो पानी में भीग जाने से खराब होने का अंदेशा है।
डाबी. बरड़ क्षेत्र में गुरुवार देर शाम तेज आंधी-तूफान के साथ जमकर हुई बारिश में विद्युत तन्त्र को हिलाकर रख दिया। आंधी तूफान व बारिश के दौरान 33/11 केवी जीएसएस डाबी से जुड़े फीडर धनेश्वर, डाबी व खडीपुर के लगभग 15 विद्युत पोल गिर गए व विद्युत लाइनें टूट गई। इससे सप्लाई बाधित हो गई। विद्युत विभाग के कर्मचारी शुक्रवार को दिनभर सप्लाई सुचारू करने के लिए जुटे रहे। खराब मौसम के चलते हुए नुकसान के कारण क्षेत्रवासियों को दोहरी मार झेलनी पड़ी। क्षेत्रवासियों को बिजली के साथ-साथ पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ा। क्षेत्र में बुधवार व गुरुवार को पेयजल शटडाउन के बाद तीसरे दिन शुक्रवार को भी डाबी में विद्युत तंत्र फैल होने पेयजल सप्लाई बाधित रही।