30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

11 केवी विद्युत लाइन का तार टूटकर गिरा, आग लगी

देई थाना क्षेत्र के बांसी के मोलास फीडर में नहर के पास मंगलवार को 11 केवी विद्युत लाइन का तार टूटकर नीचे गिर गया।

less than 1 minute read
Google source verification

बूंदी

image

pankaj joshi

Apr 30, 2025

11 केवी विद्युत लाइन का तार टूटकर गिरा, आग लगी

भण्डेड़ा. क्षेत्र के बांसी में मोलास फीडर की लाइन के टूटकर गिरे तार से लगी आग ।

भण्डेड़ा. देई थाना क्षेत्र के बांसी के मोलास फीडर में नहर के पास मंगलवार को 11 केवी विद्युत लाइन का तार टूटकर नीचे गिर गया। मौके पर किसान के खेत में रखे चारे में आग लग गई। घटनास्थल पर एक घंटे की कडी मशक्कत से आग पर काबू पाया जा सका है।

जानकारी अनुसार बांसी जीएसएस से जुड़े मोलास फीडर की 11 केवी विद्युत लाइन में नहर के पास शंकरलाल सैनी पिता मांगीलाल सैनी के खेत के पास मंगलवार दोपहर के समय अचानक चालू सप्लाई के दौरान ही 11 केवी तार टूटकर खेत में गिर गया, जिससे खेत में रखा पशुओं का चारा पराली सहित गेहूं का भूसा जलकर राख हो गया। मौके पर देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें देख आसपास के किसान घटनास्थल पर पहुंचे।

किसान फोरूलाल सैनी ने बताया कि तार टुटा देखकर बिजली बंद करवाई गई। एवं टूटे तार को एक तरफ हटाकर बिजली शुरू करवाई गई, तब जाकर नलकूप चलाकर आग को बुझाने का प्रयास किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों की कडी मशक्कत से एक घंटे में आग पर काबू पाया गया है। जब तक पशुओं का चारा चलकर स्वाहा हो गया था। घटनास्थल के निकट नहर के पास लगी आग से काफी पेड़-पौधे आग की भेंट चढ़ गए।