युवा महोत्सव में विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं नवाचार थीम पर आधारित होगा। महोत्सव का उद्देश्य लोक गायन, सामूहिक लोक नृत्य, एकल लोक गायन, एकल लोक नृत्य, लाइफ स्किल में कविता पाठ, कहानी लेखन, चित्रकला व भाषण आदि, युवा कृति में हस्तकला, वस्त्रकला, कृषि उत्पादक,लुप्त होती कलाओं में फड़, रावण हत्था, रमत, अलगोजा, मांडणा, लंगा मांगणिहार, कठपुतली, खड़ताल, मोरचंग, भपंग आदि बढ़ावा देना है।
राजस्थान युवा बोर्ड के अनुसार प्रदेश में 352 ब्लॉक है। हर ब्लॉक पर 72 हजार 500 रुपए राशि का आंवटन किया जाएगा। यानी 2 करोड़ 55 लाख 20 हजार रुपए व्यय होंगे। 33 जिलों में यह राशि 76.89 लाख रुपए यानी हर जिले को 2.33 लाख रुपए व्यय होंगे। हालांकि 33 जिलों को छोड़कर शेष बचे नए जिलों में जिला स्तर पर यह आयोजन नहीं होगा। सिर्फ ब्लॉक स्तर पर जरूर होंगे। इस बार राजस्थान युवा बोर्ड ने संभाग स्तर भी जोड़ दिया। पूर्व में जिला स्तर से सीधा राज्य स्तर के लिए प्रतिभागी जाते थे।
राजस्थान युवा बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाले राज्य युवा महोत्सव के लिए अब तक तीन बार तारीखें बदली जा चुकी है। बजट भी निर्धारित है। पहले ब्लॉक स्तर पर 5 नवंबर से शुरु होने थे। आवेदन कम होने से तारीख बदली ओर आयोजन 25 नवंबर से 5 दिसंबर किए गए। अब अंतिम तिथि बदलकर 30 नवंबर से 10 दिसंबर को कराने होंगे। इसके अलावा जिला स्तर पर 11 दिसंबर से 17 दिसंबर के मध्य व संभाग स्तर पर 18 से 25 दिसंबर तक यह प्रतियोगिता होगी। जनवरी माह में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता होगी।
युवा महोत्सव को लेकर आवेदन की प्रक्रिया जारी है। आवेदनों की संख्या बढ़ाने के लिए संस्था प्रधानों को निर्देश जारी किया गया है। 15 से 29 आयु वर्ग के बच्चे इस महोत्सव में भाग ले सकते है। ब्लॉक व जिला स्तर का बजट निर्धारित किया गया है।
धनराज मीणा, सहायक निदेशक (स्कूल शिक्षा),बूंदी