31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवाओं ने नहीं दिखाया उत्साह, सरकार ने घटाया बजट

विकसित राजस्थान-2047 संकल्पना को साकार करने के उद्देश्य को लेकर प्रदेश में लुप्त हो रही परंपरागत लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से शुरु किए गए युवा महोत्सव में बच्चे व युवा आवेदन करने में रूची नहीं दिखा रहे है।

2 min read
Google source verification

बूंदी

image

pankaj joshi

Dec 04, 2024

युवाओं ने नहीं दिखाया उत्साह, सरकार ने घटाया बजट

बूंदी. युवा महोत्सव को लेकर आवेदनों की जांच करते हुए।

बूंदी. विकसित राजस्थान-2047 संकल्पना को साकार करने के उद्देश्य को लेकर प्रदेश में लुप्त हो रही परंपरागत लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से शुरु किए गए युवा महोत्सव में बच्चे व युवा आवेदन करने में रूची नहीं दिखा रहे है। आलम यह है कि प्रदेश में अभी तक 56 हजार 726 बच्चों ने (28 नवंबर तक जारी किए आंकड़े के अनुसार) ऑनलाइन आवेदन किया है। जबकि इसके आयोजन शुरू होने में है। वहीं तारीख पर तारीख बढ़नेे के साथ इसके बजट में भी राजस्थान युवा बोर्ड ने इस बार कटौती कर दी है।

हालांकि बजट भी अब तक नहीं आया। पहले यह बजट ब्लॉक स्तर पर डेढ़ लाख रुपए मिलते थे, वह अब कम करके 72 हजार 500 रुपए कर दिए है। इस कम बजट में युवा महोत्सव कराने को लेकर ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों की मशक्कत बढ़ गई है, वहीं युवाओं के उत्साह में भी कमी आई है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बच्चों की उम्र एक अप्रैल 2024 को 15 से 29 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। यह आयोजन ब्लॉक, जिला, संभाग फिर राज्य स्तर पर होंगे। जबकि सबसे ज्यादा आवेदन जयपुर ग्रामीण में 7080 आए है। वहीं सबसे कम आवेदन जोधपुर में 17 ही आए है। बूंदी में इनकी संख्या 740 है।

इन कलाओं को देना है बढ़ावा
युवा महोत्सव में विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं नवाचार थीम पर आधारित होगा। महोत्सव का उद्देश्य लोक गायन, सामूहिक लोक नृत्य, एकल लोक गायन, एकल लोक नृत्य, लाइफ स्किल में कविता पाठ, कहानी लेखन, चित्रकला व भाषण आदि, युवा कृति में हस्तकला, वस्त्रकला, कृषि उत्पादक,लुप्त होती कलाओं में फड़, रावण हत्था, रमत, अलगोजा, मांडणा, लंगा मांगणिहार, कठपुतली, खड़ताल, मोरचंग, भपंग आदि बढ़ावा देना है।

इस तरह मिलेगा बजट
राजस्थान युवा बोर्ड के अनुसार प्रदेश में 352 ब्लॉक है। हर ब्लॉक पर 72 हजार 500 रुपए राशि का आंवटन किया जाएगा। यानी 2 करोड़ 55 लाख 20 हजार रुपए व्यय होंगे। 33 जिलों में यह राशि 76.89 लाख रुपए यानी हर जिले को 2.33 लाख रुपए व्यय होंगे। हालांकि 33 जिलों को छोड़कर शेष बचे नए जिलों में जिला स्तर पर यह आयोजन नहीं होगा। सिर्फ ब्लॉक स्तर पर जरूर होंगे। इस बार राजस्थान युवा बोर्ड ने संभाग स्तर भी जोड़ दिया। पूर्व में जिला स्तर से सीधा राज्य स्तर के लिए प्रतिभागी जाते थे।

ऐसी बदली बार-बार तारीख
राजस्थान युवा बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाले राज्य युवा महोत्सव के लिए अब तक तीन बार तारीखें बदली जा चुकी है। बजट भी निर्धारित है। पहले ब्लॉक स्तर पर 5 नवंबर से शुरु होने थे। आवेदन कम होने से तारीख बदली ओर आयोजन 25 नवंबर से 5 दिसंबर किए गए। अब अंतिम तिथि बदलकर 30 नवंबर से 10 दिसंबर को कराने होंगे। इसके अलावा जिला स्तर पर 11 दिसंबर से 17 दिसंबर के मध्य व संभाग स्तर पर 18 से 25 दिसंबर तक यह प्रतियोगिता होगी। जनवरी माह में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता होगी।

इनका कहना है
युवा महोत्सव को लेकर आवेदन की प्रक्रिया जारी है। आवेदनों की संख्या बढ़ाने के लिए संस्था प्रधानों को निर्देश जारी किया गया है। 15 से 29 आयु वर्ग के बच्चे इस महोत्सव में भाग ले सकते है। ब्लॉक व जिला स्तर का बजट निर्धारित किया गया है।
धनराज मीणा, सहायक निदेशक (स्कूल शिक्षा),बूंदी

Story Loader