
रामगंजबालाजी नमाना रोड पर आग लगने के बाद नहर में गिरा ट्रोला।
रामगंजबालाजी. नमाना रोड पर मांगली ग्रिड स्टेशन से गुमानपुरा एक फैक्ट्री में जा रही लाइन में स्पार्किंग होने से तार टूटने से यहां आग लग गई।
जानकारी अनुसार शनिवार दोपहर को अचानक नमाना रोड पर सडक़ किनारे लग रहे पोल में धमाके से आवाज हुई। और वहां ङ्क्षचगारियां से पास में खेत में कटाई करने के बाद में खड़ी नोलाइयों में आग लग गई।आग लगते ही तेज हवाओं के रुख से आग ने कुछ ही मिनट में कई जगह में फेल गई।लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। कई लोगों की पराली,भूसा व भूसा जलकर राख हो गया। अथडा से नमाना रोड की ओर आ रहा एक ट्रक का आगे का टायर अंधेड वितरिका में उतर गया।
ट्रक सडक़ पर फसने के बाद उक्त मार्ग पर निकलने वाले वाहन चालकों को 2 घंटे तक इंतजार करना पड़ा। करीब चार-पांच घंटे तक आग ने मांगली, नमाना रोड, खोत्या,ठीकरिया सहित अन्य गांवो में रेलवे की पटरियों को पार करते हुए खेतों में फैलती गई। आग बुझाने के लिए मौके पर लगभग 1 घंटे बाद दमकल पहुंची। दमकल ने पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन तेज हवाओं से सैकड़ों बीघा में आग फैलने के बाद दमकल द्वारा आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
आग की चपेट में आने के बाद अंथड़ा निवासी अशोक माली आग की चपेट में आने से झुलस गया, जिसे 108 की मदद से उपचार के लिए भेजा गया। वहीं बिरधी लाल बैरागी के किराने की दुकान में रखा सामान जल गया व भोजराज के कूलर व इन्वर्टर जल गए।वहीं लालपुरा गांव पंचायत भवन के निकट भी आग लग जाने से भूसा पराली जल गए।
Updated on:
20 Apr 2025 11:16 am
Published on:
20 Apr 2025 11:15 am
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
