
बूंदी. बूंदी जिले केशवरायपाटन कस्बे में गुरुवार रात करीब तीन घंटे बिजली गुल रही तो कस्बे के एक युवक ने फोन पर क्षेत्रीय विधायक व परिवहन राज्य मंत्री बाबूलाल वर्मा को सवालों में ऐसा घेरा कि मंत्री को जवाब देना मुश्किल हो गया।
युवक ने एक के बाद एक कई सवाल दागे। हालांकि मंत्री ने बगैर विचलित हुए सभी के सहजता से जवाब दिए। लेकिन युवक ने भी मंत्री का पीछा नहीं छोड़ा।
हुआ यूं कि के. पाटन में शनिवार रात बिजली गुल हुई तो इस युवक ने सीधे मंत्री को फोन लगा दिया।
पहले के. पाटन में 132 केवी जीएसएस और फिर सड़क, अस्पताल, रोजगार व अन्य मुद्दों पर मंत्री को घेर लिया। कस्बे में 25 साल से भाजपा बोर्ड होने के बावजूद विकास नहीं होने पर भी खूब लपेटा।
Published on:
07 Oct 2016 06:54 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
