
रामगंजबालाजी. क्षेत्र में पंचायत में टीनशेड निर्माण कार्य का अवलोकन करते कनिष्ठ तकनीकी सहायक।
रामगंजबालाजी. बूंदी पंचायत समिति की 30 पंचायतों में मनरेगा योजना के तहत मवेशियों के रखरखाव के लिए टीनशेड का निर्माण कार्य होगा। बूंदी पंचायत समिति ने टीनशेड निर्माण कार्य को लेकर वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रत्येक पंचायत को अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जाति के प्रथम चरण में लाभार्थियों का चयन करने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। उक्त नरेगा योजना के तहत लाभार्थी को 16 गुना 12 का टीनशेड निर्माण कार्य करवाना होगा,जिसमें मवेशियों को चारा खिलाने के लिए ठान का निर्माण कार्य, दीवार निर्माण कार्य के साथ-साथ नीचे ईंटों का खुरर्जा निर्माण करना होगा।
बूंदी पंचायत समिति के सहायक अभियंता विजय कुमार हुमड़ ने बताया कि बूंदी पंचायत समिति में वर्तमान में पंचायतों द्वारा 772 प्रस्ताव प्राप्त हुए थे, जिनमें से 578 प्रस्ताव जिला परिषद को भेजे जाने के बाद वहां से 373 प्रस्ताव को पास किए जाने के बाद उनका निर्माण कार्य शुरू करवा दिया गया है। राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक पंचायत में लगभग सो लाभार्थियों को टीनशेड निर्माण कार्य के लिए पंचायत से आवेदन करने के लिए कहा गया है।
निर्माण कार्य की लागत लगभग 80 हजार रुपए की रहेगी, जिसका भुगतान सरकार द्वारा मनरेगा मद व सामग्री मद में लाभार्थी को किया जाएगा।ऐसे में प्रत्येक पंचायत में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारियों, कनिष्ठ तकनीकी सहायकों को गांव में खेती-बाड़ी वाले पशु पालको के लिए टीनशेड निर्माण कार्य आवेदन करवाने के लिए कहा गया है। प्रथम चरण में प्रत्येक पंचायत में लगभग सौ लाभार्थियों के एससी-एसटी के टीनशेड का निर्माण होने के बाद में उन पंचायत में जनरल व ओबीसी वर्ग के लोगों के लिए भी आवेदन की प्रक्रिया की जाएगी।
पंचायतें नहीं दिखा रही रुचि
उधर, टीनशेड निर्माण कार्य के आवेदन को लेकर कई पंचायतों द्वारा अभी तक पात्रता रखने वाले लोगों के आवेदन नहीं भेजे है। पंचायत समिति में अब तक महज 772 आवेदनों के ही प्रस्ताव मिले हैं।जबकि बूंदी पंचायत समिति की तीस पंचायतों में लगभग तीन हजार लाभार्थियों को आवेदन करने है। जिला कलक्टर कर रहे समीक्षा उक्त टीनशेड निर्माण कार्य करवाए जाने को लेकर जिला कलक्टर द्वारा पंचायत समिति की पंचायतों में आने वाले आवेदनों की अधिकारियों से समीक्षा की जा रही है। और अधिक से अधिक लोगों के आवेदन करवाने के लिए जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया है।
Published on:
08 Sept 2024 06:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
