18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बूंदी

ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त, चालक की मौत

खेत हंकाई के लिए डीजल लेकर आ रहा था, पुलिस ने ट्रक को जब्त किया

Google source verification

नोताडा. क्षेत्र से गुजर रहे कोटा दोसा मेगा हाइवे पर मंगलवार को सुबह एक ट्रैक्टर को पिछे से रहे ट्रक ने टक्कर मारी दी, जिससे ट्रैक्टर चालक गंभीर घायल हो गया। ग्रामीणों ने पुलिस को हादसे की सूचना देकर घायल युवक को उपचार के लिए देईखेडा अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रैफर कर दिया था।कोटा में उपचार के दौरान घायल युवक ने दम तोड दिया। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर ट्रक को जब्त कर प्रकरण दर्ज कर लिया। एएसआई कैलाश ङ्क्षसह ने बताया की ट्रैक्टर चालक बलदेवपुरा निवासी भुवनेश गुर्जर उर्फ गोपी खेत की हंकाई के लिए डीजल लेने के लिए आजंदा पेट्रोल पंप पर गया था, जहां से डीजल भरवाकर वापस
लौट रहा था।
इस दौरान कोटड़ी चौराहे पर कोटा की ओर से आ रहे ट्रक ने अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर को टक्कर मारी दी जिससे ट्रैक्टर पलट गया, वहीं दुर्घटना में चालक भुवनेश गुर्जर गंभीर घायल को गया, जिसने कोटा में उपचार के दौरान शाम दम तोड दिया।सूचना पर हेड कांस्टेबल कौशलेंद्र ङ्क्षसह कोटा पहुंचा। बुधवार सुबह पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।