30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Valentine-day-इस वैलेंटाइन कई रूपों में लुभाएगा टेडी,सबसे ज्यादा डिमांड टेडी बुके की…

यूथ के लिए फरवरी का महिना दोस्ती और प्रेम के लिए 7 से 14 फरवरी तक रहेगा हर दिन खास-

2 min read
Google source verification
Valentine-day-Month of February special for love

बूंदी. यूथ के लिए फरवरी का महिना दोस्ती और प्रेम के लिए खास होगा। उनकी नजर में यह महिना नेचुरल मंथ की तरह है। इसको लेकर युवा तैयार है। कुछ दिनों के सैलिब्रेशन करने के लिए प्लानिंग भी शुरू हो गई है। हर दिन के हिसाब से गिफ्ट गैलरीज कई गिफ्ट भी मौजूद है।

Read More: राजस्थान में शादी का अनोखा कार्ड,श्लोक नही, छपवाए मोदी मिशन के नारे

महीना है,कुछ खास-

दुनिया का हर रिश्ता प्यार से बना होता है। प्यार, त्याग और विश्वास की एक ऐसी बागडोर है जिसे बस महसूस किया जाता है, उसे शब्दों में पिरोना आसान नही वैलेंटाइन-डे शायद एक ऐसा ही दिन है जिसे यूथ ही नही हर वर्ग सैलिब्रेशन के रूप में एंजॉय के साथ अपनी भावना को बयंा कर सकते है। 7से14 फरवरी तक हर दिन खास रहेगा। इसकी शुरूआत 7 को रोज-डे से होगी जो इस गुलाबी मौसम को खुशबू से महकाएगा।

नेचर का असर-

डॉ. दिनेश बिंदल की माने तो मांइड पर नेचर का असर होता है। इस मौसम में नेचर,माइंड पर पॉजिटिव चैंज लाता है। फरवरी में दिन बढऩे से वातावरण में पॉजिटिव एनर्जी आती हैैैै। इससे न केवल मन खुश होता बल्कि मौसम भी अच्छा लगता है।

प्यार के इजहार के लिए गुलजार गुलाब का बाजार

7फरवरी से रोज-डे के साथ शुरू होने वाले वैलेंटाइन- डे को लेकर भी फूल व्यवसायी पूरी तरह भूनाने लगे है। आमतौर पर बिकने वाला 10-20रूपए का गुलाब अब 50-60रूपए तक हो जाएगा। लंका गेट चौराहा स्थित फूल विक्रेता भंवरलालसुमन ने फूल विक्रेताओं का कहना है कि स्पेशल गुलाब कोटा सहित अन्य शहरों से मगंवाए जाते है ऐसे में इस खास दिनों में गुलाब के फूलों की कीमत में भी इजाफा हो जाता है।

लुभा रहें आकर्षक गिफ्ट-

हार्ट शैप में फ्लावर,कोलॉज सहित कई आकर्षक दिल धडकऩे वाले गिफ्ट इस बार आकर्षण का केन्द्र बन रहें है। गिफ्ट शॉप संचालक तरूण राठौर ने बताया कि टेडी बियर युवाओं की पहली पसंद बनीैैै है। इसमें इस बार फूल वाले बुके में वैरायटी देखने को मिल रही है। लव कपल्स, की-चैन, बड़े टेडी बियर, झरने व रेड रोज कई अट्रेक्टिव वैरायटी युवाओं को लुभा रही है।

वैलेंटाइन डे- ये खास दिन
7 फरवरी रोज-डे
8-प्रपोज -डे
9-चॉकलेट- डे
10-टेडी-डे
11- प्रॉमिस-डे
12- किस-डे
13-हग-डे
14 वेलेंटाइन -डे

Story Loader