बूंदी. जिले में मंगलवार रात को जमकर बारिश हुई। ऐसे में डाबी में ऐरू नदी पर बनी अस्थायी पुलिया पानी के साथ बह गई। वहीं देर रात से हुई तेज बारिश के चलते धनेश्वर की ग्राम पंचायत कार्यालय, महात्मा गांधी विद्यालय सहित आसपास स्थित घरों में पानी भर गया। लोग बुधवार सुबह तक पानी उतरने का इंतजार करते रहे। वहीं दूसरी ओर नमाना क्षेत्र में भी तेज बारिश हुई। ऐसे में नमाना-बरूंधन, नमाना-श्यामू, गरड़दा-नमाना मार्ग बंद हो गए। नमाना-श्यामू मार्ग पर स्थित श्यामू गांव में बनी पुलिया पर पानी आने से पांच गांव का आवागमन बंद हो गया। वहीं तालेड़ा कस्बे की नदी की पुलिया पर पानी का तेज बहाव होने से आवागमन बाधित हो गया है। बूंदी शहर में भी रात को मध्यम दर्जे की बरसात हुई। बुधवार सुबह से यहां रिमझिम बारिश होती रही। ऐसे में शहर की सडक़ों पर पानी जमा हो गया। रामगंजबालाजी क्षेत्र में भी जमकर बारिश होने से धान के खेतों में पानी भर गया। बुधवार सुबह आठ बजे तक बूंदी में 29, तालेड़ा में 19, के.पाटन में 38, इन्द्रगढ़ में 3, नैनवां में 3, हिण्डोली में 31, रायथल में 31 एमएम बारिश दर्ज की गई।