29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बूंदी

Video : सूने मकान से सोने चांदी के आभूषण व नकदी चुरा ले गए चोर

केशरायपाटन पुलिस थाना क्षेत्र के चितावा गांव में शनिवार को दिनदहाड़े दो मकानों के ताले तोडक़र अज्ञात चोर नकदी व सोने चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए। ग्रामीणों ने दो चोरों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस चोरों को थाने पर ले गई, जहां पर उनसे पूछताछ जारी है।

Google source verification

सुवासा. केशरायपाटन पुलिस थाना क्षेत्र के चितावा गांव में शनिवार को दिनदहाड़े दो मकानों के ताले तोडक़र अज्ञात चोर नकदी व सोने चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए। ग्रामीणों ने दो चोरों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस चोरों को थाने पर ले गई, जहां पर उनसे पूछताछ जारी है। चितावा गांव में दोपहर के समय चोर राधेश्याम मीणा के मकान का ताला तोडक़र घर में रखे सामान बिखेर दिए, अचानक परिजन घर पर आ गये और दो चोरों को पकड़ लिया। हल्ला होने पर कुछ ही समय में ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई और दोनों चोरों की ग्रामीणों ने जमकर धुनाई कर दी, जिससे चोर वारदात करने में सफल नहीं हुए। पुलिस को सूचना देने पर मौके पर पहुंची और दोनों चोरों को थाने ले गई। घटना के एक घंटे बाद चितावा गांव निवासी चंपालाल केशवरायपाटन से अपने घर पहुंचा तो घर पर दोनों कमरे के ताले टूटे हुए मिले और घर में रखा सामान बिखरा पड़ा मिला। घर के अंदर अलमारी खुली हुई थी, जिसमें से अलमारी में रखे 35000 रुपए, दो सोने की टोकरियां, तीन जोड़ी पायजेब, दो सोने के सिक्के एक चांदी की फोलरी गायब मिली। चोरी की सूचना पर एसआई नंद ङ्क्षसह मौके पर पहुंचे। जहां पर ग्रामीणों ने दो युवकों को पुलिस के हवाले किया, उनसे पूछताछ की जारी है।

नैनवां. थाना क्षेत्र के बामनगांव में शुक्रवार रात को आशीष कुमार के सूने मकान में चोरी की वारदात हो गई। चोर मकान के कमरों का ताला तोडक़र नकदी व सोने व चांदी के गहने निकाल कर ले गए।
मकान मालिक आशीष व उसका परिवार शादी समारोह में बाहर गए हुए थे और पीछे से चोरी हो गई। वारदात की सूचना पर थाने से एएसआई रमेशचन्द ने बामनगांव पहुंचकर वारदात का मौका देखा।
बामनगांव निवासी आशीष परिवार के साथ शुक्रवार को शादी समारोह में गए हुए थे। मकान में कोई नहीं था। रात को चोर मकान की दीवार फांद कर मकान में घुसे। मकान के अंदर एक कमरे का ताला तोड़ा व एक कमरे का ताला खोलकर कमरों में रखी आलमारी में रखी नकदी व गहने निकालकर ले गए। शनिवार को शादी में से लौटे परिवार को कमरों का ताला टूटा मिला व सामान बिखरा मिला तो चोरी का पता चला।
मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी तो एएसआई रमेशचन्द मौका देखने पहुंचे। एएसआई ने बताया कि मकान मालिक के अनुसार चोर कमरे में रखी आलमारी से 18 हजार रुपए की नकदी के साथ सोने की कान की झुमकियां, नाक की बाली, अंगूठी, चांदी की पायल सहित अन्य गहने निकालकर ले जाना बताया है। मकान मालिक की रिपोर्ट मिलने के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू
की जाएगी।