देई । थाना क्षेत्र के नैनवां रोड़ मीणा के झोपड़ीया में एक विवाहिता महिला ने फाँसी का फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर लीा जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे करीब 22 वर्षीय महिला भारती बंजारा पत्नी मुकेश बंजारा ने अपने घर पर छत की टिनसेट के पाइप पर बिजली के तार से फांसी का फंदा डालकर घटना को अंजाम दिया । इस दौरान पति खेत पर पानी पाईप को ठीक करने गया जाने से पहले सब कुछ ठीक था । वापस घर आकर देखा तो पत्नी ने दरवाजा अंदर से बंद कर रखा था आवाज दी पर कोई नही बोला इस पर जंगले में से देखा तो पत्नी को फाँसी से लटका हुआ पाया । इस पर आसपास के लोग इक_ा हुए सूचना पर मौके पर पुलिस थाना अधिकारी दौलत साहू मय जाप्ते के मौके पर पहुचे पुलिस की देखरेख में शव उतारकर पुलिस ने अपनी कार्यवाही शुरू की।