क्षेत्र के देईखेडा से नोताडा होकर खेडिया दुर्जन गांव को जोड़ने वाली सड़क जगह-जगह से जर्जर हो रही है।
नोताडा. क्षेत्र के देईखेडा से नोताडा होकर खेडिया दुर्जन गांव को जोड़ने वाली सड़क जगह-जगह से जर्जर हो रही है। सड़क के बीच में व दोनों तरफ गहरे गड्ढे हो गए हैं, जिनमें बरसाती पानी भरने से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस रास्ते पर गुजरने वाले राहगीर गड्ढों को बचाने के लिए कई बार फिसलकर घायल हो चुके है।
ग्रामीणों ने बताया की देईखेडा जाने में भी दोगुना समय लग रहा है। जबकि यह रास्ता जिला मुख्यालय जाने के लिए झालीजी का बराना-गेण्डोली मार्ग तक को जोड़ता है, लेकिन खेडीया दुर्जन से झालीजी का बराना तक की सड़क के भी यही हालात हैं, जिससे क्षेत्र के दर्जनों गांवों को बरसात के दिनों में अतिरिक्त चक्कर लगाकर केशवरायपाटन या लाखेरी होकर निकलना पड़ता है।
पंचायत कर्मचारी हुआ घायल
इस सड़क पर नोताडा पंचायत में ड्यूटी पर आते वक्त पंचायत कर्मी नरेगा सहायक राधेश्याम बैरवा की बाइक भी गड्ढों में पानी होने की वजह से फिसल गए, जिससे राधेश्याम के पैर के अंगूठे में फ्रेक्चर आ गया।