खेरुणा निवासी कैलाश चौधरी के पुत्र जीतराम की सोमवार को भुरयाली बारात गई थी। शादी की रस्म के बाद बारात वापस लौट रही थी। खेरुणा गांव में रविवार रात परिवार की महिलाएं शादी कर लौट रहे दूल्हा-दुल्हन को घर में प्रवेश की तैयारियां करके सोई थी। दिन उगने व शादी के बाद दुल्हन लेकर दूल्हा गांव पहुंचा उससे पहले ही दूल्हे के भाई की मौत की खबर गांव पहुंची तो शादी की खुशियां मातम में बदल गई।
मृतक रामेश्वर के एक पुत्र व एक पुत्री है। पुत्र 12 वीं कक्षा में पुत्री 8वीं कक्षा में पढ़ रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचा तो परिवार में क्रंदन मच गया। ग्रामीण व रिश्तेदार विलाप करते परिजनों को सम्भाल रहे थे। मृतक खेती-बाड़ी के साथ नैनवां में ही अपना व्यवसाय करता था।