scriptचोरी का 4 दिन बाद भी नहीं हुआ खुलासा तो छात्रों व ग्रामीणों ने लगाया जाम | Patrika News
बूंदी

चोरी का 4 दिन बाद भी नहीं हुआ खुलासा तो छात्रों व ग्रामीणों ने लगाया जाम

क्षेत्र के आंतरदा पंचायत मुख्यालय पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार रात को हुई चोरी का खुलासा 4 दिन बाद भी नहीं हो पाने से छात्रों व ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।

बूंदीOct 06, 2024 / 12:17 pm

Narendra Agarwal

चोरी का 4 दिन बाद भी नहीं हुआ खुलासा तो छात्रों व ग्रामीणों ने लगाया जाम

करवर. आंतरदा स्थित विद्यालय के सामने सडक़ पर अवरोधक लगाकर जाम लगाने के दौरान समझाईश करते हुए।

करवर. क्षेत्र के आंतरदा पंचायत मुख्यालय पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार रात को हुई चोरी का खुलासा 4 दिन बाद भी नहीं हो पाने से छात्रों व ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। शनिवार को विद्यालय के छात्रों, अभिभावकों व ग्रामीणों ने विद्यालय के सामने बूंदी रोड पर अवरोधक लगाकर जाम लगा दिया। जाम में रोडवेज बस सहित कई अन्य वाहन फंस गए। बाद में पुलिस की समझाइश पर जाम हटाया गया।

जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब 8 बजे विद्यालय के छात्रों सहित ग्रामीण विद्यालय के बाहर मुख्य सडक़ पर एकत्रित हुए। यहां विद्यालय में हो रही चोरियों की घटनाओं के खिलाफ पुलिस की ओर से खुलासा नहीं करने को लेकर रोष जताया। सूचना पाकर स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने सडक़ पर अवरोधक लगाकर प्रदर्शन किया। करीब 1 घंटे तक रहे जाम में सडक़ के दोनो ओर वाहनो की कतार लग गई।

सूचना पर करीब नौ बजे थानाधिकारी देवकरण जाट मौके पर पहुंचे। उन्होंने जनप्रतिनिधियों, विद्यालय के छात्रों, अभिभावकों व ग्रामीणों से समझाइश की। तथा जल्द चोरी की वारदातों का खुलासा करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने सडक़ पर लगे अवरोधक को हटाया तथा सडक़ मार्ग को बहाल किया।
पहले भी हो चुकी वारदात
ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय को 1 वर्ष में अज्ञात चोरों ने 4 बार निशाना बना लिया है। जिसकी पुलिस थाना में रिपोर्ट भी दी गई। लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिससे चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। पिछले सोमवार को हुई चोरी में विद्यालय में बड़ा नुकसान हुआ है। ऐसी घटनाओं से छात्रों में भय पैदा हो रहा है तथा उनकी पढ़ाई चौपट हो रही है।

Hindi News / Bundi / चोरी का 4 दिन बाद भी नहीं हुआ खुलासा तो छात्रों व ग्रामीणों ने लगाया जाम

ट्रेंडिंग वीडियो