23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिना ‘सारथी’ कैसे दौड़े ‘रथ’

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से ग्रामीण बस सेवा के तहत शुरू की गई बस का क्षेत्र के लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shankar Sharma

Dec 26, 2015

Bundi photo

Bundi photo

गोठड़ा.
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से ग्रामीण बस सेवा के तहत शुरू की गई बस का क्षेत्र के लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है। जानकारी के अनुसार बस का चालक के अभाव में संचालन नहीं हो पा रहा है। निगम ने करीब साढ़े तीन माह पूर्व बूंदी से समीधी के बीच एक बस शुरू की थी। यह बस बूंदी से चलकर बड़ानयागांव, हिण्डोली, मेंडी, गोठड़ा, रोणीजा, कुम्हरला, जजावर, नैनवां, बामनगांव होते हुए समीधी पहुंचती थी।


वहीं समीधी से सुबह सात बजे रवाना होकर करीब साढ़े नौ बजे हिण्डोली पहुंचती थी। इसके बाद बूंदी पहुंचती थी। एक-दो माह तक तो बस सेवा का लाभ मिला, लेकिन बाद में यह बस बंद हो गई। रामखिलाड़ी किराड़, मंयक धानोत्या, मोहित जैन आदि ने बताया कि बस सेवा बंद होने से लोगों को परेशानी हो रही है।

तहसील, उपखंड हुए दूर
आधा दर्जन ग्राम पंचायतों के दो दर्जन से अधिक गांवों के लोगों को बस का लाभ मिलता था। लोगों ने बताया कि बस के रूट पर तहसील, उपखंड कार्यालय, न्यायालय, जलसंसाधन विभाग, विद्युत निगम सहित कई कार्यालय पड़ते हैं, जिससे उन्हें सुविधा रहती थी।

चालकों की कमी बनी हुई है। बस बंद नहीं हुई है। चालक मिलते ही बस सेवा शुरू कर दी जाएगी।
छीतरमल बलाई, प्रबंधक, रोडवेज, बूंदी आगार