
पुलिस जीप। फाइल फोटो- पत्रिका
बीदासर। बीदासर-गोपालपुरा मुख्य सड़क मार्ग पर कस्बे के केके हार्डवेयर के पास स्कूटी सवार महिला की ट्रक के नीचे दबने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार तहसील के गांव बालेरा निवासी 27 वर्षीय सुशीला मंडा स्कूटी से बीदासर बाजार से घरेलू सामान खरीदकर वापस अपने गांव जा रही थी। दूंकर रोड पर बिना नंबर प्लेट के मूंगफली की बोरियों से भरे ट्रक की चपेट में आने से महिला की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और वाहनों की कतार लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को राजकीय सीएचसी भिजवाया। वहीं मृतका के देवर सुरेंद्र ने पुलिस को दी लिखित रिपोर्ट में बताया कि उसकी भाभी बीदासर से घरेलू सामान खरीदकर स्कूटी से गांव बालेरा लौट रही थी।
यह वीडियो भी देखें
इसी दौरान दूंकर रोड पर बिना नंबर के ट्रक चालक ने तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाते हुए स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे उसकी भाभी ट्रक के नीचे आ गई और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सुरेंद्र की रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन व चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर सरकारी अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। घटना के बाद वाहन चालक मौके पर ही ट्रक छोड़कर फरार हो गया। मृतका के दो पुत्र हैं।
Updated on:
23 Dec 2025 04:25 pm
Published on:
23 Dec 2025 04:21 pm
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
