- खंडवा लोकसभा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील के प्रयास से मिली सौगात
बुरहानपुर. खंडवा लोकसभा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील के प्रयास से बुरहानपुर जिले में 14 डामरी एवं सीसी रोड के निर्माण की स्वीकृति मिली है। लगभग 12 करोड़ की लागत से जल्द ही इन रोडो का निर्माण होगा। सांसद प्रतिनिधि मनोज टंडन ने जानकारी देते हुए बताया कि उपरोक्त सडक़ों की स्वीकृति के लिए सांसद ज्ञानेश्वर पाटील द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव से भेटकर पत्र दिए थे।
शासन स्तर से उपरोक्त सडक़ों की प्रशासकीय स्वीकृति मिल गई है। लोक निर्माण विभाग द्वारा शीघ्र ही सडक़ों का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। जिले को सडक़ों की मिली सौगात पर पाटील ने मुख्यमंत्री और लोक निर्माण मंत्री का आभार व्यक्त किया हैं। उल्लेखनीय है कि क्षेत्रवासी इन सडक़ों के निर्माण की मांग कर रहे थे। इनके निर्माण से लोगों को आवाजाही में सुविधा होगी।
इन सडक़ों की मिली सौगात
जिले में असीर.चांदनी नेपानगर मार्ग लागत रुपए 21.93 लाख, निंबोला से मगरुल होते हुए बोरी बुजुर्ग मार्ग लागत रुपए 135.34 लाख, भावसा मालवीर नई चौंडी मार्ग लागत रुपए 199.36 लाख, जसोंदी से करौली मार्ग लागत रुपए 40.17 लाख, निंबोला बोरी खुर्द मार्ग लागत रुपए 18.69 लाख, लालबाग से पातोंडा मार्ग लागत रुपए 12.21 लाख, शाहपुर से बखारी मार्ग लागत रुपए 7.77 लाख, डवालीखुर्द से डवालीकला नावथा सोनूद मार्ग लागत रुपए 45.87 लाख, तुकईथड़ पहुंच मार्ग रुपए 62.11 लाख, हजरत शाह भिकारी मार्ग रुपए 71.76 लाख, तीन इमली उमरदा मार्ग रुपए 93.55लाख, ताप्ती पहुंच मार्ग रुपए 110.39 लाख, सारोला हनुमंत खेड़ा मार्ग लागत 118.07 लाख, भावसा. मालवीर जम्बूपानी मार्ग लागत रुपए 249.76 लाख।