29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिले में 3 नए थानों और 5 चौकियों के लिए पीएचक्यू को भेजा प्रस्ताव

धूलकोट, देड़तलाई, फोपनार में बनेंगे पुलिस थाना, स्वीकृति के बाद फिर होगा नया सीमांकन

2 min read
Google source verification
Burhanpur District Poice

Burhanpur District Poice

बुरहानपुर. जिले में पुलिस चौकियों को थाना बनाने को लेकर कवायद शुरू हो गई है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से 3 थानों और 5 चौकियों का प्रस्ताव भोपाल पीएचक्यू भेजा गया है। प्रस्ताव पास होते ही लंबे समय से अलग-अलग थानों में आने वाले गांवों का दोबारा सीमांकन होगा। पुलिस ने ऐसे गांवों को भी चिह्नित कर लिया है जो थाने से काफी दूरी पर हैं। ऐसे गांवों को पास के थाने से जोड़ा जाएगा। जिले में दो एसडीओपी रेंज के पद भी स्वीकृत करने की मांग की गई है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार जिले में कुछ थानों का क्षेत्रफल अधिक है। ऐसे क्षेत्रों में होने वाले अपराधों के नियंत्रण के लिए 3 नए थाने एवं 5 पुलिस चौकियों का प्रस्ताव बनाकर भोपाल पुलिस हेड क्वॉर्टर को भेजा गया है। शासन स्तर से प्रस्ताव पास होते ही इन क्षेत्रों को विभाजित कर नए थाने खोले जाएंगे। थानों में दर्ज होने वाले अपराधों और शिकायत के रिकॉर्ड को देखने के बाद तय किया जाता है कि जनसंख्या और क्षेत्रफल के लिहाज से कुछ थानों का दायरा काफी बढ़ा है। इसलिए धूलकोट, देड़तलाई, फोपनार में नए थाने खोले जाएंगे। आदिवासी क्षेत्र धूलकोट की चौकी को थाने में तब्दील करेंगे। वहीं 5 स्थानों पर नई पुलिस चौकी की भी आवश्यकता है। 3 नए थानों का प्रस्ताव स्वीकृत होने के बाद थाना क्षेत्रों की
सीमाओं को विभाजित करने की कार्रवाई होगी।

police station and
police choki
praposal" src="https://new-img.patrika.com/upload/2019/12/04/bu0402_5455888-m.jpg">
IMAGE CREDIT: patrika

यहां पर बनेंगी नई पुलिस चौकियां
पुलिस मुख्यालय बुरहानपुर से भेजे गए प्रस्ताव में ग्राम बहादरपुर, जिला अस्पताल, नेपानगर में यातायात चौकी, डोईफोडिय़ा रोड और महाराष्ट्र सीमा से लगे अंतुर्ली फाटे के पास पुलिस चौकियां स्थापित करने की मांग की गई है। ग्राम बहादरपुर लालबाग थाना क्षेत्र से बहुत दूरी पर है। नेपानगर में बढ़ते यातायात को देखते हुए यहां पर यातायात पुलिस की आवश्यक्ता अधिक रहती है, इसलिए यहां पर यातायात चौकी और जिला अस्पताल मेंपुलिस सहायता केंद्र को चौकी में तब्दील किया जाएगा। डोईफोडिय़ा रोड और अंतुर्ली फाटा प्रदेश की अंतिम सीमा पर महाराष्ट्र बोर्ड से लगा होने के कारण यहां पर पुलिस चौकी की आवश्यक्ता होने पर प्रस्ताव में शामिल किया गया है।

दो एसडीओपी की मांग
पुलिस सेवाओं में विस्तार के लिए शाहपुर व खकनार के लिए दो पुलिस अनुविभागीय अधिकारी के पद स्वीकृत करने मांग की गई है। शाहपुर व खकनार का क्षेत्रफल बड़ा होने से ग्राम फोपनार में नया थाना बनेगा। शाहपुर व खकनार के क्षेत्रों को नए थानों में शामिल करेंगे। एसडीओपी के पद स्वीकृत होने पर आसपास की चौकियों व थानों का सीमांकन होगा। थाने स्वीकृत होने के बाद पुलिस बल की संख्या भी बढ़ेगी।

जिले में नए थानों, चौकियों की स्वीकृति के लिए प्रस्ताव पीएचक्यू भेजा है। प्रस्ताव पास होने पर नए थानों का सीमांकन किया जाएगा।
अजय सिंह, पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर

Story Loader