बुरी तरह झुलसा, सिगरेट जलाते समय युवक का चेहरा झुलसा
उज्जैन. सिगरेट पीनेवाले अब सावधान रहें. सिगरेट के लाइटर से गैस का रिसाव का हो रहा है जिससे वह भभक रहा है. ऐसे में हादसे हो रहे हैं. ऐसे ही एक हादसे में एक युवक झुलस गया. उसने जैसे ही सिगरेट पीने के लिए लाइटर जलाया, गैस रिसाव से वह भभक उठा. इससे युवक बुरी तरह झुलस गया, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया गया है कि सिगरेट जलाते समय युवक का चेहरा झुलस गया है.
पुलिस ने बताया कि युवक का लाइटर से सिगरेट जलाते समय चेहरा झुलस गया था। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती किया है। वह गोपाल मंदिर इलाके का निवासी है और चामुण्डा माता की भोजन शाला में सेवा देता है.
इधर सोनू पिता बलवीर ने बताया कि वह सांवरिया बैण्ड में जनरेटर चलाने का काम करता है। इसी के साथ चामुण्डा माता की भोजन शाला में भी सेवा देता है। वह सेवा देने के दौरान भोजन शाला से बाहर आकर लाइटर से सिगरेट जला रहा था तभी लाइटर अचानक भभक उठा.
लाइटर से निकली लपटों के कारण उसकी जॉकेट ने आग पकड़ ली. इससे आग की लपटों से उसका चेहरा बुरी तरह झुलस गया। सोनू ने पुलिस को यह भी बताया कि उसने गोपाल मंदिर के पास से आठ दिन पहले यह सिगरेट लाइटर खरीदा था. सोनू ने बताया कि इस सिगरेट लाइटर में गैस का रिसाव हो रहा था। इसी वजह से सिगरेट जलाते समय लाइटर भभक गया और चिंगारियों निकलीं. इससे आग उठी और उसका जाकेट व चेहरा झुलस गया।