
अस्पताल में गोली चलने युवक की मौत (Photo Source- patrika)
Burhanpur News :मध्य प्रदेश में बुरहानपुर में स्थित हकीमी अस्पताल में गोली चलने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि, इस गोलीकांड में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि अस्पताल के एक डॉक्टर के घायल होने की खबर है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया है। जबकि, जैनाबाद इलाके के ग्रामीण भी बड़ी तादाद में अस्पताल परिसर के बाहर जमा हो गए हैं।
बताया जा रहा है कि, जैनाबाद के रहने वाले नागेश चौहान की गोली मारकर हत्या की गई है। कुछ दिन पहले इसी अस्पताल में नागेश की पत्नी की ऑपरेशन के दौरान मौत हुई थी। इसके बाद प्रशासन ने हकीमी अस्पताल का लाइसेंस और पंजीयन निरस्त कर दिया था।
जानकारी के अनुसार, अस्पताल में डॉक्टर और युवक के बीच में विवाद हुआ था। फिलहाल, खबर लिखे जाने तक स्थितियां पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हुई हैं, लेकिन युवक की हत्या की सूचना मिलने पर आक्रोशित परिजन ने अस्पताल को घेर लिया है। लालबाग थाना इलाके के स्टेशन रोड स्थित हकीमी हॉस्पिटल में ये घटना हुई है। अस्पताल में भारी पुलिसबल तैनात है। लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की जा रही है।
Updated on:
31 Dec 2025 02:02 pm
Published on:
31 Dec 2025 01:47 pm
बड़ी खबरें
View Allबुरहानपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
