
Daughter of Sunan bullets killed brother
- मोहम्मदपुरा क्षेत्र का मामला
- रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार हुआ भाई
बुरहानपुर. सनन की गोलियां खाकर बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी। मामला मोहम्मदपुरा क्षेत्र का है। घटना के बाद फरार हो रहे आरोपी भाई को पुलिस ने रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। जबकि बीच बचाव में आई बहन को भी बड़े भाई ने पत्थर मारकर घायल कर दिया था, जिसे जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है।
जानकारी के मुताबिक मृतक संजय पिता संतोष कुशवाह २४ वर्षीय का विवाद बड़े भाई दिनेश कुशवाह से हो गया। बात केवल यह थी कि दिनेश ने छोटे भाई संतोष से रविवार शाम ७.३० बजे मटन लाने के लिए बाइक मांगी। लेकिन संतोष ने इनकार कर दिया। इस बात से दिनेश को गुस्सा आ गया। वह गुस्से में बाहर चला गया। इसके बाद वह सनन की गोलियों का नशा कर वापस रात ११ बजे घर लौटा और बाहर खटिया पर लेटे छोटे भाई संजय के सिर पर बड़ा पत्थर उठाकर मार दिया। पत्थर बड़ा होने से एक ही वार में संजय अदमरा हो गया। यहां देर तक तड़पता रहा और कुछ देर में उसकी मौत हो गई। इसी दौरान बहन नीकिता शौच कर वापस लौटी तो भाई को लहुलूहान देख घबरा गई। उसने अपने बड़े भाई को चिल्लाया तो दिनेश ने उसे भी पत्थर से मार दिया। इससे नीकिता बुरी तरह घायल हो गई। घटना के बाद दिनेश बाइक उठाकर भाग निकला। घटना के बाद मां रेखा बाई बाहर आई तो भी संजय को लहुलूहान देख बिलख उठी। बाद में मां ने ही गांव के एक व्यक्ति से डायल १०० को खबर कर मौके पर बुलाया। आधे घंटे बाद फरार भाई की तलाश पुलिस ने शुरू की जिसे बुरहानपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया, जो नासिक भागने वाला था, जो ट्रेन का इंतजार करते बैठा था।
सीएसपी सुनील पाटीदार ने कहा कि भाई ने भाई की हत्या कर दी थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। पूरा कारण अभी सामने नहीं आया है। पूछताछ की जा रही है।
Published on:
09 Apr 2018 02:22 pm
बड़ी खबरें
View Allबुरहानपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
