
Doctor Uma Verma suspended for taking 16 thousand rupees for woman's operation in district hospital
बुरहानपुर. जिला अस्पताल में ऑपरेशन के नाम पर रुपए वसूलने पर महिला चिकित्सक डॉक्टर उमा वर्मा पर आखिरकार विभागीय कार्रवाई हो गई। स्वास्थ्य आयुक्त ने आदेश जारी कर डॉक्टर वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं इंदौर कार्यलय में भेजने के आदेश दिए।
स्वास्थ्य आयुक्त प्रतीक हजेला ने यह आदेश जारी किए हैं। इसमें बताया गया कि २६ जनवरी को स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट ने जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया था। जहां शिकायतकर्ता मुरली निवासी वाघोड़ा तहसील रावेर ने मंत्री को डॉक्टर द्वारा रुपए लेने की शिकायत की थी। मुरली ने बताया था कि उसके साले की पत्नी भाग्यश्री पति योगेश महाजन २४ वर्ष निवासी निंबोला को जांच के लिए २५ जनवरी को डॉक्टर उमा वर्मा के पास ले गए थे। जहां ९ हजार रुपए लिए गए। दूसरे दिन २६ जनवरी को सुबह ७ बजे सीजर ऑपरेशन करने के लिए कहा गया और सीजर के बाद ७ हजार रुपए देने के लिए कहा था। डॉक्टर उमा वर्मा ने कुल १६ हजार रुपए लेने के बाद सीजर ऑपरेशन किया। जांच में प्रथम दृष्टया मरीज के उपचार के लिए रुपए लेना पाया गया। डॉक्टर वर्मा के विरुद्ध पूर्व में भी इस प्रकार की शिकायतें की गई जो सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज है। बता दे कि शिकायत के बाद मंत्री के आदेश के बाद कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ रोहन सक्सेना को यह जांच सौंपी थी। उन्होंने जांच के बाद रिपोर्ट कलेक्टर को दी, जो विभाग को सौंपी गई।
कलेक्टर की ओर से विभाग को सौंपी जांच रिपोर्ट में बताया कि जिला चिकित्सालय में स्त्री रोग विशेषज्ञ के पद पर पदस्थत डॉक्टर उमा वर्मा द्वारा उक्त कृत्य अपने दायित्व की उपेक्ष कर उनके निर्वहन में आर्थिक भ्रष्टाचार कर स्वय को नियम के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए भागी बनाया। डॉक्टर वर्मा द्वारा किए गए उक्त कृत्ïय के परिणाम स्वरूप आमजन के समक्ष विभाग की छवि भी धूमिल की। इस पर तत्काल प्रभाव से उन्हें निंलबित किया गया। उन्हें इंदौर में स्वास्थ्य विभाग में अटैच किया गया।
विधायक के सामने भी हुई थी शिकायत
इसके पहले भी विधायक सुरेंद्रसिंह ने जब जिला अस्पताल का दौरा किया था तो डॉक्टर उमा वर्मा की शिकायत सामने आई थी। अब जिला अस्पताल में महिला चिकित्सक के रूप में डॉक्टर हंशिका श्रीवास्तव, डॉक्टर रेहाना बोहरा, डॉक्टर वंदना चौकसे, डॉक्टर टीनू पांडे, डॉक्टर सुरभि शाह कार्यरत है।
Published on:
10 Feb 2020 11:42 am

बड़ी खबरें
View Allबुरहानपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
