24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हो जाओ तैयार, new yark city  की ग्रांड सेंट्रल टर्मिनल की तरह दिखेगा burhanpur station

 रेलवे एडीजे अनुराधा शंकर ने किया बुरहानपुर रेलवे स्टेशन का दौरा   यात्रियों के रहने के लिए होगी स्थाई, अस्थाई व्यवस्था

less than 1 minute read
Google source verification

image

Editorial Khandwa

Apr 05, 2016

burhanpur station make new yark railweys station h

burhanpur station make new yark railweys station

बुरहानपुर.
सिंहस्थ के दौरान रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त रहेगी। साथ ही यहां पर यात्रियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए स्थाई और अस्थाई विश्राम गृह भी बनाए जाएंगे।

यह बात मंगलवार को कर्नाटक एक्सप्रेस से burhanpur station पर पहुंची अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रेल अनुराधा शंकर ने कही। उन्होंने burhanpur station का जायजा लेने के साथ ही अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में रेलवे एडीजे ने कहा कि हम रेलवे के अपराधों में कमी लाने के लिए प्रयासरत है।

अवैध वेंडरों पर करेंगे कार्रवाई
रेल एडीजे अनुराधा शंकर ने कहा कि अवैध वेंडरों पर हम कार्रवाई करेंगे। उन्होंने इसके लिए अपने अधिनस्थत अफसरों से बात भी की। अनुराधा शंकर ने करीब आधा घंटा तक जीआरपी, आरपीएफ और burhanpur police के अफसरों के साथ बैठक कर यहां की सुरक्षा व्यवस्था की जांच की।
दौरे पर अलर्ट रही पुलिस
एडीजे रेल के दौरे को लेकर पुलिस भी अलर्ट दिखाई दी। रेलवे स्टेशन पर व्यवस्थाएं चकाचक रही। वहीं अफसरों ने अवैध वेंडरों को आसपास फटकने नहीं दिया। एडीजे अनुराधा शंकर ने रेलवे के अधिकारियों के साथ भी एक बैठक ली।