अवैध वेंडरों पर करेंगे कार्रवाई
रेल एडीजे अनुराधा शंकर ने कहा कि अवैध वेंडरों पर हम कार्रवाई करेंगे। उन्होंने इसके लिए अपने अधिनस्थत अफसरों से बात भी की। अनुराधा शंकर ने करीब आधा घंटा तक जीआरपी, आरपीएफ और burhanpur police के अफसरों के साथ बैठक कर यहां की सुरक्षा व्यवस्था की जांच की।
दौरे पर अलर्ट रही पुलिस
एडीजे रेल के दौरे को लेकर पुलिस भी अलर्ट दिखाई दी। रेलवे स्टेशन पर व्यवस्थाएं चकाचक रही। वहीं अफसरों ने अवैध वेंडरों को आसपास फटकने नहीं दिया। एडीजे अनुराधा शंकर ने रेलवे के अधिकारियों के साथ भी एक बैठक ली।