12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माजिद ने JEE Advanced 2025 में हासिल की AIR-3 रैंक, जानें सफलता की कहानी…

JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड 2025 का रिजल्ट जारी हो गया। इसमें माजिद मुजाहिद हुसैन को ऑल इंडिया रैंक तीसरी रैंक हासिल हुई है।

less than 1 minute read
Google source verification
jee advanced 2025

माजिद हुसैन ने ऑल इंडिया रैंक- 3 हासिल की है। फोटो- पत्रिका

JEE Advanced 2025 का रिजल्ट जारी हो गया है। जिसमें माजिद मुजाहिद हुसैन को ऑल इंडिया रैंक तीसरी रैंक हासिल हुई और मध्यप्रदेश में पहली। वह अपने भाई साजिद के साथ जेईई एग्जाम की तैयारी कर रहा था। माजिद के कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में 97 प्रतिशत अंक आए हैं। रिजल्ट घोषित होने के बाद सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, कलेक्टर हर्ष सिंह, एसपी देवेंद्र पाटीदार सहित एकेडमी स्टाफ ने सम्मान कर छात्र का लड्डूओं से तुलादान किया गया।

दरअसल, दाऊदपुरा निवासी 17 वर्षीय माजिद हुसैन शहर की निजी स्कूल में पढ़ते हैं। जलगांव के एसएसबीटी कॉलेज में पिता मुजाहिद हुसैन सिविल इंजीनियर एचओडी के पद पर है तो माता साकिना हुसैन भी उसी कॉलेज में एमबीए प्रोफेसर है। बड़े भाई साजिद हुसैन भी साथ में ही पढ़ाई कर रहा है।

बचपन से ही इंजीनियर बनने का सपना था…


टॉपर माजिद का बचपन से ही इंजीनियर बनने का सपना है, इसलिए वह हर समय पढ़ाई पर फोकस करते थे। उन्होंने जलगांव में कक्षा 10वीं तक पढ़ाई करने के बाद 11वीं से बुरहानपुर के निजी स्कूल में एडमिशन लिया। जेईई परीक्षा के लिए 14 घंटे तक पढ़ाई कर कठिन प्रश्नों को हल करने का लगातार प्रयास किया। माजिद ने कहा कि सफलता के लिए आत्मविश्वास जरूरी है, इसलिए मोबाइल से दूरी बनाकर अधिक समस किताबों के बीच ही गुजार कर यह मुकाम हासिल किया है।

सीएम मोहन यादव ने दी बधाई

सीएम डॉ मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि जेईई एडवांस-2025 की परीक्षा में AIR-3 रैंक अर्जित कर मध्यप्रदेश का नाम रोशन करने वाले बुरहानपुर के माजिद हुसैन को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मध्यप्रदेश के छोटे जिलों से भी हमारे युवा अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहे हैं, यह अत्यंत हर्षित एवं गौरवान्वित करता है।