-युवती के गर्भवती होने की सूचना पर हुआ फरार
बुरहानपुर. नेपा पुलिस ने शादी का झांसा देकर ८ माह तक दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी के खिलाफ धारा ३७६ के तहत मामला कायम किया है। पीडि़त २० वर्षीय युवती ने नेपा थाने में मंगलवार को मामले की शिकायत की। पुलिस ने फरियादी का मेडिकल कराकर आरोपी की तलाश श्ुारु की है।
जानकारी के अनुसार ग्राम नावरा निवासी युवती को ग्राम के ही आरोपी मनोज अमृत ने ८ माह पूर्व शादी का झांसा देकर भगा ले गया था। इसके बाद युवती के साथ करीब ४ माह तक महाराष्ट्र में स्वयं को पति-पत्नी बताकर बिना शादी किए दुष्कर्म करता रहा। इधर परिजनों ने नावरा चौकी में युवती की गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के परिजनों से की गई पूछताछ के बाद आरोपी युवती को लेकर नावरा चौकी पहुंचा। आरोपी युवती को पहले ही ब्लैकमेल कर चुका था कि यदि मेरे पक्ष में थाने में गवाही दी तो ही मैं तुमसे शादी करुंगा। युवती ने इस बार भी आरोपी पर भरोसा कर उसके पक्ष में ही गवाही दी। इसके कुछ दिनों बाद वापस महाराष्ट्र पहुंचने पर जब युवती ने कहा कि मैं गर्भवती हूं, अब शादी करना ही है। तब आरोपी उसे वहीं पर छोड़ कर चला गया।
युवती ने बताया कि मैंने लंबे समय तक उसका इंतजार किया। उसके परिजनों से भी बार-बार संपर्क कर शादी करने की बात कही लेकिन आरोपी एवं उसके परिजनों ने शादी से मना करते रहे। अंत में मैंने शिकायत दर्ज कराने का फैसला लिया। नेपा थाने के एसआई कमलेश यादव ने कहा कि युवती की गई शिकायत के आधार पर जांच प्रांरभ की गई है, आरोपी फिलहाल फरार है लेकिन उसे शीघ्र ही गिरतार किया जाएगा।