9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिवाली के दूसरे दिन लड़ाई, तैयारी ऐसी कि टक्कर के लिए पाड़ों को पिलवा रहे घी

 दिवाली के दूसरे दिन पाड़ों की टक्कर को लेकर पाड़ा मालिकों द्वारा विशेष तैयारियां की जा रही है। पाड़ा मालिक अपने-अपने पाड़ों के खान-पान पर विशेष ध्यान दे रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Nitesh Tiwari

Oct 24, 2016

burhanpur,pada mukabla,pada ladai,madhya pradesh,b

burhanpur,pada mukabla,pada ladai,madhya pradesh,burhanpur latest news

बुरहानपुर/शाहपुर. दिवाली के दूसरे दिन पाड़ों की टक्कर को लेकर पाड़ा मालिकों द्वारा विशेष तैयारियां की जा रही है। पाड़ा मालिक अपने-अपने पाड़ों के खान-पान पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। पाड़ा मालिक अपने पाड़ों को देसी घी, धान और कई तरह के पौष्टिक व्यंजन खिलाकर ताकतवर बना रहे हैं। दीपावली के 3 माह पूर्व से ही पाड़ा मालिक अपने पाड़ों को तैयार करना शुरु कर देते हैं। वर्ष भर पाड़ा मालिक अपने पाड़ों को विशेष व्यंजन खिलाते हैं। पड़वे पर होने वाली पाड़ों की टक्कर को लेकर पाड़ा मालिक सुबह-शाम पाड़ों को खिला-पिलाकर अलसुबह इंदौर-ईच्छापुर हाईवे पर पाड़ों को दौड़ाने ले जा रहे है।

यहां के पाड़ा लड़ाई प्रेमियों के अनुसार वह अपने पाड़ों को परिवार के एक सदस्य की तरह मानते है। इसलिए पाड़ों का पालन-पोषण करना अपना महत्वपूर्ण दायित्व समझते हैं। रोमांचक मुकाबले में पाड़ा जीते या हारे इसकी फिक्र किए बगैर वह अपने पाडों के खान-पान पर हजारों रुपए खर्च कर देते हैं। प्रतिवर्ष दीपावली के पड़वे पर नगर के अमरावती नदी घाट पर 200 से अधिक पाड़े उतरकर देर तक दर्शकों के बीच अपना शानदार प्रदर्शन दिखाते है।31 अक्टूबर को अमरावती नदी पर आयोजित होने वाले मेले में बुरहानपुर, खंडवा, बोरगांव, चापोरा, दापोरा, इच्छापुर, नाचनखेड़ा, सिरसोदा, भातखेड़ा, बखारी, खामनी, भावसा व सीमावर्ती महाराष्ट्र के मुक्ताईनगर, भुसावल, जलगांव, रांवेर और अंतुर्ली से बड़ी संख्या में दर्शक मेले का लुप्त उठाने आएंगे।



ये भी पढ़ें

image