
Painful accident: bus collapse on Shahpur road, clay death, over 200 injured passengers, 15 recruits
बुरहानपुर. इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर फिर दुर्घटना हो गई। इसमें क्लीनर की मौत हो गई, जबकि २० से अधिक यात्री घायल हो गए। इसमें १५ को जिला अस्पताल में भर्ती किया है।घटना के बाद मौके पर शाहपुर पुलिस पहुंच गई। घायलों को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया।
इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
इंदौर से अमरावती जा रही यात्री बस पलट गई। यह हादसा रविवार सुबह ५ बजे हुआ। जहां घटना के बाद घायल में पुरुषों के साथ महिला और बच्चे होने से सभी दर्द से चिल्लाते रहे। पुलिस ने ताबड़तोड़ घायलों को अस्पताल में पहुंचाया।
गाड़ी चला रहे चालक राहुल पिता प्रजापत निवासी भरतपुर का कहना है कि बस के सामने अचानक ट्रक आने से यह हादसा हुआ। उसने यह भी कहा कि वह सेकंड ड्राइवर है। पहला ड्राइवर विजय पटेल निवासी टिकरिया से उसने गाड़ी देशगांव से हाथ में ली। राहुल ने कहा कि पांच साल से वह गाड़ी चला रहा है। इस घटना में क्लीनर की मौत होना बताई गई। जेसीबी की मदद से बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया। बस क्रमांक जीजे०१सीवाय ४२७६ स्लीपर बस में यह हादसा हुआ।
यह हुए घायल
महिलाओं में सीमा पति सुनील चौबे ३८ वर्ष निवसी इंदौर से आकोला जा रहे थी। किसना बाई पति शिवाजी सांवत २३ मालेगावं महाराष्ट्र इंदौर से आकोला जा रही थी। समिकामी पति टकेबहादुर ३५ वर्ष नेपाल इंदौर से आकोला जा रही थी। लीलाबाई पति किसन वाघमरे ६७ कानपुर उज्जैन से अमरावती जा रही थी। सौफिया बी पति शेख युसूफ ४५ खजराना इंदौर से आकोला जा रहे थी। इसके अलावा बच्चों में सचिन पिता शिवाजी सावंत ६ वर्ष मालेगांव, कल्याणी पिता शिवाजी सावंत ३ वर्ष मालेगांव, ेरेशमा पिता शेख युसूफ १४ साल खजराना शामिल है। पुरुषों में सुनील पिता जगदीश चौबे ४२ जगन्नाथ नगर बाणगंगा इंदौर, संतोष पिता रामचंद्र उचारे ४२ यवतमाल महाराष्ट्र, सलीम पिता नसीर अहमद ३९ खामगांव, शिवाजी पिता शंकर सावंत २७, विजय पिता रमेश पटेल ३६ टिगरिया जिला देवास, मनबहादुर पिता शाबीर ४८ नेपाल, किसन पित उसनाजी वाघमारे ७० उज्जैन से अमरावती जा रहे थे।
लगातार हो रहे हादसे
इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। शनिवार को ही एक कार हाईवे से नीचे उतर गई। जिसमें एक वृद्ध घायल हुआ था। अब तक इस रोड की सुध नहीं ली जा रही है।
Published on:
28 Apr 2019 09:13 am

बड़ी खबरें
View Allबुरहानपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
