31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाट्सऐप कॉल कर बनाई अश्लील वीडियो, पत्नी की फोटो वायरल

अश्लील वीडियो कॉल कर वकील को ब्लैकमेल का मामला सामने आया। जबकि दूसरे मामले में परिवारिक विवाद के चलते पति ने पत्नी की फोटो वायरल करने का मामला सामने आया।

2 min read
Google source verification
वाट्सऐप कॉल कर बनाई अश्लील वीडियो, पत्नी की फोटो वायरल

वाट्सऐप कॉल कर बनाई अश्लील वीडियो, पत्नी की फोटो वायरल

बुरहानपुर. शहर में साइबर क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे हैं। साइबर क्राइम करने वाले नए तरीकों से लोगों को ब्लैकमेल कर रुपयों की मांग कर रहे हैं। कोतवाली पुलिस ने एक ही दिन में आइटी एक्ट के दो मामले दर्ज किए। इसमें 1 अश्लील वीडियो कॉल कर वकील को ब्लैकमेल का मामला सामने आया। जबकि दूसरे मामले में परिवारिक विवाद के चलते पति ने पत्नी की फोटो वायरल करने का मामला सामने आया।


व्हाट्सऐप पर कॉल कर बनाई अश्लील वीडियो

व्हाट्सऐप पर कॉल कर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का जिले में पहला मामला दर्ज हुआ। अज्ञात महिला द्वारा एक वकील को अश्लील वीडियो कॉल करने के बाद मोबाइल पर वीडियो भेजकर ब्लैकमेल करते हुए सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी गई। वकील द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल में पहुंचकर मामले की शिकायत की। लेकिन फिर भी साइबर ठग स्वयं को दिल्ली क्राइम ब्रांच का अफसर बताकर वकील को फोन कर धमकाता रहा। अश्लील वीडियो की शिकायत मिलने की बात कहकर गिरफ्तार करने की बात कही। वकील ने कोतवाली थाने पहुंचकर महिला सहित कॉल करने वाले फर्जी अफसर की शिकायत दर्ज कराई।

ऐसे करें बचाव

● फेसबुक व अन्य सोशल आइडी को लॉक कर रखें।

● सिक्योरिटी सिस्टम रखने से साइबर ठग प्रोफाइल चेक नहीं कर सकेंगे।

● अनजान नंबर से आए वीडियो कॉल व मैसेज का जवाब नहीं दें।

● सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हुए अनजान लोगों से दूर रहे।

● कोई ब्लैकमेलकरे तो पुलिस को शिकायत करें।


पति ने पत्नी की वायरल की फोटो

शादी के कुछ समय बाद परिवारिक विवाद के चलते पति, पत्नी अलग हुए तो पति ने पत्नी को धमकाते हुए सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने का मामला दर्ज हुआ। कोतवाली पुलिस ने महिला की शिकायत पर महाराष्ट्र निवासी आरोपी पति पर आइटी एक्ट सहित धारा 498 का मामला दर्ज किया। शादी के बाद पति द्वारा पत्नी की खींची गई फोटो, वीडियो को बदनाम करने के उद्देश्य से वायरल करने की धमकी देने के साथ ही वायरल कर दी गई। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आइटी एक्ट के दो प्रकरण दर्ज कर जांच कर रहे हैं, अश्लील वीडियो कॉल कर ब्लैकमेल करने एवं पति द्वारा पत्नी की फोटो वायरल करने का मामला है।

-रामलाल सोलंकी, टीआइ कोतवाली थाना

Story Loader