बुरहानपुर

राहुल गांधी की यात्रा में पॉवरलूम लेकर पहुंचे बुनकर, बोले-हम भी बना सकते हैं तिरंगा

नियाभर में मशहूर पॉवरलूम के बुनकर आए और उन्होंने पॉवरलूम पर ही तिरंगा बनाते हुए राहुल गांधी को दिखाकर बुनकरों को काम दिलाने के लिए अपील करने की तैयारी कर ली।

less than 1 minute read

बुरहानपुर. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश में प्रवेश कर चुकी है, बुधवार को उनकी यात्रा के दौरान दुनियाभर में मशहूर पॉवरलूम के बुनकर आए और उन्होंने पॉवरलूम पर ही तिरंगा बनाते हुए राहुल गांधी को दिखाकर बुनकरों को काम दिलाने के लिए अपील कर अपनी समस्याएं बताई, इस अवसर पर केले की खेती करने वाले किसानों ने भी राहुल गांधी से मिलकर चर्चा कर अपनी समस्याएं बताई। । वे शहर के मुख्य चौराहे पर पॉवरलूम लेकर पहुंचे हैं। जो इस यात्रा के दौरान आकर्षण का केंद्र बने हैं।

आपको बतादें कि मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के पॉवरलूम के बुनकर काफी संख्या में हैं, एक आंकड़े के अनुसार यहां करीब 40 हजार से अधिक बुनकर हैं, लेकिन इनमें से कई लोगों को अब ठीक से काम भी नहीं मिल रहा है, ऐसे में राहुल गांधी की यात्रा के दौरान बुनकर पॉवरलूम लेकर ही पहुंच गए, वे पॉवरलूम पर तिरंगा बनाते हुए नजर आ रहे हैं।

हमें भी चाहिए ध्वज बनाने का काम

पॉवरलूम के बुनकरों का कहना है कि हम भी सभी तरह का कपड़ा बना लेते हैं, इसलिए हमें भी ध्वज बनाने का काम दिया जाए, ताकि सालों से बुनकर का काम कर रहे लोगों को रोजगार मिले।

एक पावरलूम मशीन पर 24 घंटे में 70 मीटर कपड़ा तैयार होता है। बुरहानपुर में पावरलूम उद्योग ही शहर की आर्थिक नींव है। क्योंकि इसी से करीब 70 हजार से ज्यादा मजदूरों के घर चलते हैं। लेकिन अब पहले की अपेक्षा काम कम होने के कारण पॉवरलूम के अधिकतर बुनकर बेरोजगार हो रहे हैं, इस कारण वे राहुल गांधी से भी काम दिलाने की मांग करने पॉवरलूम लेकर ही पहुंच गए हैं।

Updated on:
23 Nov 2022 06:36 pm
Published on:
23 Nov 2022 06:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर