scriptएमपी में पत्नी को उपहार में दिया आगरा जैसा असली ताजमहल- फोटो में देखें हकीकत | real Taj Mahal, like Agra, gifted to the wife in MP | Patrika News

एमपी में पत्नी को उपहार में दिया आगरा जैसा असली ताजमहल- फोटो में देखें हकीकत

locationबुरहानपुरPublished: Dec 20, 2021 02:38:57 pm

Submitted by:

Subodh Tripathi

मध्यप्रदेश में एक पति ने अपनी पत्नी को ताजमहल सा नजर आने वाला घर तोहफे में दिया है।

एमपी में पत्नी को उपहार में दिया आगरा जैसा असली ताजमहल- फोटो में देखें हकीकत

एमपी में पत्नी को उपहार में दिया आगरा जैसा असली ताजमहल- फोटो में देखें हकीकत

बुरहानपुर. कुछ ही दिन में साल 2021 पूरा हो जाएगा, यह साल वैसे तो कोरोना महामारी के कारण लोगों के लिए कुछ खास नहीं रहा, लेकिन फिर कुछ लोगों के लिए यह ऐसी यादें छोड़ जाएगा, जो जीवन भर याद रहेगी, ऐसा ही कुछ मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में हुआ है, यहां एक पति ने अपनी पत्नी को आगरा के ताजमहल जैसा दिखने वाला ताजमहल उपहार में दिया है, जो निश्चित ही जीवन भर याद रहेगा।

year ender 2021

-पत्रिका द्वारा साल 2021 की कुछ ऐसी यादों को शेयर किया जा रहा है, जो इस साल की सबसे अहम हैं, बुराहनपुर में एक पति ने अपनी पत्नी को असली ताजमहल बनाकर उपहार के रूप में भेंट किया है।

 

एमपी में पत्नी को उपहार में दिया आगरा जैसा असली ताजमहल- फोटो में देखें हकीकत
बेहद खुश है पत्नी
मध्यप्रदेश में एक पति ने अपनी पत्नी को ऐसा अनमोल तोहफा दिया है। दरअसल इस पति ने अपनी पत्नी को ताजमहल सा नजर आने वाला घर तोहफे में दिया है। यह भी कोई मामूली घर नहीं है, यह बाहर से पूरी तरह ताजमहल सा नजर आता है और इसके अंदर सभी आधुनिक सुख-सुविधाएं हैं। जिसे पाकर उनकी पत्नी भी बेहद खुश हैं।
एमपी में पत्नी को उपहार में दिया आगरा जैसा असली ताजमहल- फोटो में देखें हकीकत
4 बेडरूम का है ताजमहल
मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में एक शिक्षाविद आनंद चौकसे ने अपनी पत्नी मंजूषा को यह बेशकीमती उपहार तोहफे में दिया है। इसमें 4 बेडरूम, एक मेडिटेशन रूम, एक किचन और लाइब्रेरी सहित कई कक्ष हैं। इस ताजमहल नुमा दिखने वाले बंगले में सभी आधुनिक सुख सुविधाएं हैं। जिसे तैयार करने में करीब 3 साल का समय लगा है। इस घर का क्षेत्रफल भी 90 गुणा 90 है। आश्चर्य की बात तो यह है कि इसे तैयार करने में आगरा के ही कारीगरों को बुलाया था।
एमपी में पत्नी को उपहार में दिया आगरा जैसा असली ताजमहल- फोटो में देखें हकीकत
ताजमहल की तरह दिखती है मीनारें
इस ताजमहल जैसे दिखने वाले महलनुमा मकान में लगने वाले बेशकीमती पत्थर भी राजस्थान के मकराना से बुलवाए गए हैं, वहीं इस घर के अंदर तैयार हुआ फर्नीचर बॉम्बे के कारीगरों द्वारा तैयार किया गया है। इस महल में लगाई गई लाईटें जलने से यहां ताजमहल जैसी फिलिंग आती है। यह अंधेरे में ताजमहल की तरह ही जगमगाता है। इसकी मीनारें भी ताजमहल सी नजर आती है।
एमपी में पत्नी को उपहार में दिया आगरा जैसा असली ताजमहल- फोटो में देखें हकीकत
आगरा में ताजमहल, बुरहानपुर में हुई थी मुमताज की मौत
जानकारी के अनुसार मुमताज की मौत बुरहानपुर में हुई थी, उन्हें वहीं पर दफनाया भी गया था, शहजहां ने आगरा में ताजमहल बनवाया। बताया जाता है कि जयपुर से संगमरमर पत्थर बुरहानपुर लाना आसान नहीं था, इस कारण इसे आगरा में तैयार करवाया गया। ऐसे में बुरहानपुर के आनंद चौकसे को हमेशा इस बात का रंज है कि संसार में मशहूर प्यार की निशानी बुरहानपुर में होनी चाहिए थी, उनकी भी तमन्ना थी कि वे अपनी पत्नी को भी इसी तरह ताजमहल तोहफे में दें, जो उन्होंने कर दिखाया है। मुगल इतिहास में इस बात का जिक्र है शाहजहां की बेगम मुमताज की मौत बुरहानपुर में हुई थी और शाहजहां ने ताजमहल बनवाने के लिए ताप्ती नदी का किनारा ही चुना था, लेकिन पत्थर की सप्लाई आगरा में आसानी से हो जाती, इस कारण शाहजहां ने आगरा में ताजमहल बनवाया था, ऐसे में आनंद चौकसे ने अपनी पत्नी को ताजमहल नुमा घर बनाकर तोहफे में दिया है, यह भी दुनिया हमेशा याद रहेगी।
एमपी में पत्नी को उपहार में दिया आगरा जैसा असली ताजमहल- फोटो में देखें हकीकत
मौसम विभाग की चेतावनी-पाला पड़ सकता है, किसान फसल को बचाने यह करें उपाय


महाराष्ट्र में भी है एक ताजमहल
आपको बतादें कि ताजमहल सा दिखने वाला एक ताजमहल महाराष्ट्र के औरंगाबाद में भी स्थित है, जिसे बीबी का मकबरा के नाम से जाना जाता है, अब बुरहानपुर में भी एक पति ने अपनी पत्नी को ताजमहल सा दिखने वाला घर उपहार में दिया है।
एमपी का ऐसा गांव, जहां के बच्चे नहीं जा पाते 8 वीं के बाद स्कूल


मुश्किल था यह काम, लेकिन कर दिखाया
ताजमहल सा घर बनाना किसी चुनौती से कम नहीं था, ऐसे में इंजीनियरों को भी इसे तैयार करवाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा, लेकिन जब मन में ठान लिया तो यह भी कर दिखाया, इसे तैयार करने से पहले इंजीनियर प्रवीण चौकसे, आनंद चौकसे और उनकी पत्नी मंजूषा ताजमहल देखने के लिए आगरा भी गए थे, उन्होंने बहुत नजदीक से ताजमहल को देखा और उसके जैसा बनाने की पूरी कोशिश की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो