योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रगति लाए
बुरहानपुर. सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का प्राथमिकता एवं सक्रियता से संतुष्टीपूर्वक निराकरण किया जाए। यह निर्देश संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय.सीमा की बैठक में कलेक्टर भव्या मित्तल ने सर्व कार्यालय प्रमुखों को दिए। उन्होंने बारी.बारी से सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की विभागवार गहनता से समीक्षा की। प्रगति ना मिलने पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने स्पष्ट रूप से अधिकारियों को चेतावनी दी किए किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मित्तल ने राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग, पीएचई विभाग, परिवहन विभाग, जनजातीय कार्य विभाग, श्रम विभाग, पंचायत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, खाद्य विभाग, खनिज विभाग व नगरीय निकाय की विस्तृत रूप से समीक्षा की। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि स्कूलों व आंगनवाड़ी केन्द्रों में पेयजल संबंधी समस्याओं की जांच की जाए एवं समस्याओं का निराकरण आपसी समन्वयता से करना सुनिश्चित करें।
लगातार मॉनीटरिंग की लाए
गणेश उत्सव त्यौहार के दृष्टिगत बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्धारित रूट का निरीक्षण करते हुए लोक निर्माण विभाग व नगर निगम सडक़ों में सुधार कार्य करें। विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया कि आवश्यकतानुसार निर्धारित रूट पर बिजली लाईन ऊंचाई पर रहें। अधिकारियों, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए। एसडीएम एवं अधीक्षण यंत्री एमपीईबी संयुक्त रूप से रूट का अवलोकन करेंगे तथा आवश्यक व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे, ताकि गणेश प्रतिमा स्थापना और विसर्जन में किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। इस संबंध में कंट्रोल रूम से निरंतर रूप से मॉनीटरिंग की जाए।
19092023बुरहानपुर15: कलेक्टर ने ली बैठक।