29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकारी स्कूल में स्मार्ट क्लास और अस्पताल में मेडिकल स्टोर खोलेगी रोटरी क्लब

रोटरी क्लब की नईकार्यकारिणी का गठन

less than 1 minute read
Google source verification

image

Editorial Khandwa

Jul 09, 2017

 ?????? ????? ??? ??????? ????? ?? ??????? ??? ???

Rotary Club will open a smart class and medical stores in the government school

बुरहानपुर.
रोटरी क्लब की नईकार्यकारिणी गठित होने के बाद नवनियुक्त अध्यक्ष पवन लाठ ने अपनी आगामी एक साल की कार्ययोजना को प्रस्तुत किया।उन्होंने कहा कि वे सरकारी स्कूल में स्मार्ट क्लास खोलेंगे, ताकि गरीब बच्चे भी आधुनिक शिक्षा से जुड़ सके। साथ ही जिला अस्पताल में जेनेरिक दवाइयों के लिए मेडिकल स्टोर खोलेंगे।इससे मरीजों को सस्ती दवाइयां उपलब्ध हो सकेगी। कैंसर के मरीजों के लिए कई संसाधन लाएंगे।

नईकार्यकारिणी मेमं अध्यक्ष पवन लाठ, प्रशांत श्रॉफ, उपाध्यक्ष मोहमद मर्चेंट, सचिव रिजवान अब्बास, कोषाध्यक्ष ऋषि पोद्दार, दीपक सलुजा, शरद पलोड, डॉक्टर पीके जायसवाल, डॉक्टर शबिया जमाली, जेपी लखोटिया, आस्था राय, तपन श्रॉफ, सौरभ श्रॉफ, प्रवीण चापोरकर, सेवकराम मोहनानी, रुपेंद्रर कीर आदि शामिल है।

यह मंत्र दे गए इंटरनेशनल मोटिवेटर

कार्यक्रम में आए इंटरनेशनल मोटिवेटर डॉक्टर पवन अग्रवाल ने कहा कि रोजमर्राकी जिंदगी में लगन, दृढ़ निश्चय, सटीकता, समर्पण और अनुशासन से काम करें।उन्होंने बेहतर कार्यकरने के लिए प्रेरित किया और कहा कि अगर आप इन सिद्धांतों को अमल में लाए तो वे स्वयं को विश्व स्तर पर पहचान दिला सकते हैं। उन्होंने बताया कि सुबह छह बजे से शाम के छह बजे तक डिब्बे वाले नियत समय पर व किसी भी परिस्थिति में ग्राहकों तक टिफिन पहुंचा रहे हैं। उन्होंने बताया कि किसी भी कार्य को सफल बनाने के लिए उसके प्रति लगन व मेहनत में किसी तरह की कंजूसी नहीं करनी चाहिए परिणाम सुखद मिलेगा। करीब 1 घंटे के व्यायान में डॉ. पवन अग्रवाल ने बताया कि किस तरह सही गुणवत्ता, समय की पाबंदी व बेहतर सर्विस के बल पर आज डिब्बेवाले एक ब्रांड का रूप ले चुके है।

Story Loader