31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर का पहलवान नेशनल में दिखाएगा अपनी बॉडी

- पंजाब में नेशनल बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में शामिल होगा शहर का युवक

2 min read
Google source verification
 The city's wrestler will show your body in the National

The city's wrestler will show your body in the National

बुरहानपुर. शहर का युवक पंजाब में होने वाली नेशनल बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में शामिल होगा। महाराष्ट्र में आयोजित प्रतियोगिता को जीतने के बाद नेशनल प्र्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। प्रतियोगिता में को जीतने के साथ ऑल ओवर टूर्नामेंट का खिताब भी उसे मिला है।
शहर के लोहारमंडी क्षेत्र के रहने वाले मोहम्मद जेकी शेख पिता फारुख शेख (२३) का चयन नेशनल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। महाराष्ट्र में बडग़ांव, पाचोरा में १३ अक्टूबर को उत्तर महाराष्ट्र जूनियर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमे नासीक, धूलिया, चालीसगांव, जलगांव व बुरहानपुर से ७४ प्रतिभागी शामिल हुए। इन सब के बीच में जेकी शेख का चयन हुआ है। अब वह पंजाब में २० से २२ दिसंबर तक होने वाली नेशनल जूनियर मिस्टर इंडिया में शामिल होगा।
५ साल से कर रहा तैयारी
ट्रेनर अब्दुल रहमान ने बताया कि जेकी पिछले ५ वर्ष से प्रतियोगिता के लिए तैयारी कर रहा है। वह हर दिन घंटों जिम में प्रेक्टिस करता है और कड़ी मेहनत का ही यह नतीजा है कि उसका चयन नेशनल प्रतियोगिता में हुआ है। उसके चयन से साथ में प्रैक्टिस करने वाले अन्य युवाओं का उत्साह भी बड़ा है।
पिता पहलवान व वेट लिप्टर रह चुके हैं
जेकी के पिता फारुक शेख भी पहलवान और वेट लिप्टर रह चुके हैं। उन्होंने बुरहानपुर, महाराष्ट्र व अन्य स्थानों पर अनेक कुश्ती की प्रतियोगिता व वेटलिप्टिंग की प्रतियोगिता में भाग लिया। पिता से ही प्रेरित होकर जेकी को बॉडी बिल्डींग का शोक लगा है।

बुरहानपुर में होगी प्रतियोगिता
बुरहानपुर में भी जल्द राज्य स्तर की बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जिला एसोसिएशन के अध्यक्ष समीर श्रॉफ ने बताया कि पिछले साल भी नेहरू स्टेडियम पर आयोजन किया गया था। इस बार भी वृहद स्तर पर प्रतियोगिता होगी। जहां बुरहानपुर सहित इंदौर, उज्जैन, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर सहित प्रदेश भर से पहलवान अपना दमखम दिखाएंगे। इस स्पर्धा के लिए अभी तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। श्रॉफ ने बताया कि पिछले साल जो प्रतियोगिता बुरहानपुर में हुई थी, उसके लिए प्रदेश स्तर पर बुरहानपुर एसोसिएशन को उत्कृष्ठता के लिए पुरस्कार भी मिला है।

Story Loader