
UP criminal came to Burhanpur from Delhi to buy weapons
बुरहानपुर. विधानसभा चुनाव को लेकर अवैध हथियारों के निर्माण एवं सप्लाय पर पुलिस की सख्त नजर है। पुलिस टीम ने पांगरी फाटे पर घेराबंदी कर यूपी के एक बदमाश को 10 अवैध पिस्टलों के साथ गिरफ्तार किया। निशान देही पर पाचोरी गांव पहुंचकर अवैध हथियार बनाने के कारखाने पर दबिश देकर दो पिस्टलों के साथ पिस्टल बनाने का सामान पंखा, संसी, फूंकनी को जब्त किया है। पिस्टल बनाकर बेचने वाला मुख्य आरोपी फरार हो गया। 12 अवैध पिस्टलों का बाजार मूल्य एक लाख 20 हजार रुपए है।
एसपी देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि खकनार थाने का पाचोरी गांव से अवैध पिस्टलों के सप्लाय की सूचना पर पुलिस टीम ने सोमवार को पांगरी फाटे पर घेराबंदी कर आरोपी अनिल पिता रामाधीन यादव 44 वर्षीय निवासी ग्राम लखीराम जिला औरैया यूपी से 10 अवैध पिस्टलों को जब्त किया गया। पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपी थैली में पिस्टलें लेकर पैदल खकनार आ रहा था। पूछताछ में आरोपी ने पिस्टलें पाचोरी गांव से दारासिंह सिकलीगर से खरीदना कबूल किया। आरोपी अनिल यूपी का आदातन अपराधी है। अवैध हथियार रखने संबंधी 3 प्रकरण थाना जगदीशपुरा जिला आगरा में दर्ज है।प्रदेश गैंगस्टर एक्ट के तहत एक अपराध भी कायम है।
बीएसएफ बल के साथ दी दबिश
आरोपी की निशानदेही पर मंगलवार को एसडीओपी नेपानगर के नेतृत्व पुलिस टीम ने बीएसएफ जवाों के साथ पाचोरी गांव पहुंचकर दबिश दी।आरोपी दारासिंह के घर सर्चिंग करने पर घर के पीछे से दो पिस्टल और पिस्टल बनाने का सामान पंखा, संसी, फूंकनी मिली। इन्हीं उपकरणों से अवैध पिस्टलें बनाई जाती थी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही मुख्य आरोपी फरार हो गया। अन्य बदमाशों के घरों पर भी पहुंचकर पुलिस ने दबिश दी।
दिल्ली जेल में हुई थी दोस्ती
एसपी ने बताया कि मुख्य आरोपी सिकलीगर दारासिंह अवैध हथियारों के एक प्रकरण में दिल्ली जेल में बंद था उसी समय यूपी का बदमाश भी जेल में ही होने से दोनों के बीच दोस्ती हो गई थी। दारा सिंह ने अवैध पिस्टल निर्माण सहित सप्लाय को लेकर संपर्क बनाया। इसलिए बदमाश यूपी से अवैध पिस्टलें खरीदने बुरहानपुर आया था। पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ कर गिरोह में शामिल अन्य बदमाशों की पहचान भी कर रहे है।
कार्यवाही के लिए गठित की टीम
चुनाव के समय अवैध पिस्टलों की सप्लाय पर अंकूश लगाने के लिए पुलिस महानिरीक्षक निमाड़ रेंज खरगोन चंद्रशेखर सोलंकी द्वारा निर्देश दिए गए है। एएसपी अंतरसिंह कनेश एवं एसडीओपी नेपानगर निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में एक टीम बनाई गई। खकनार थाना प्रभारी विनय आर्य, एएसआइ अमित हनोतिया, आरक्षक शादाब अली, आरक्षक संदीप के साथ अन्य जवानों को शामिल कर यह कार्यवाही की गई है।
Published on:
01 Nov 2023 12:10 pm

बड़ी खबरें
View Allबुरहानपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
