देश में दाल की जमाखोरी के खिलाफ राज्यों में चलाए जा रहे अभियान के तहत अब तक 9304 स्थानों पर छापे मारकर एक लाख 20 हजार टन दाल जब्त की गई है।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय की गुरुवार को यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार राज्यों में छापेमारी के दौरान कुल 120907.90 टन दाल बरामद की जा चुकी है। केन्द्र ने राज्यों को छापेमारी अभियान जारी रखने का निर्देश दिया है।
आम लोगों को उचित कीमत पर दाल उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकारें विभिन्न स्थानों पर विक्रय केन्द्र खोल रही हैं। सरकारों के इन प्रयासों से थोक और खुदरा दुकानों में दाल की कीमतों में गिरावट आने लगी है।
अरहर दाल के थोक मूल्य में 19 से 29 अक्टूबर के दौरान कमी आई है। इस दौरान अरहर दाल की खुदरा कीमतों में 5 से 35 रुपए प्रति किलो की कमी आई है।