10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

महंगाई भत्ते में 1 फीसदी की बढ़ोतरी, इन सरकारी कर्मचारियों के लिए राहत की खबर

DA Hike news : Indian Bank Association (IBA) ने अगस्त, सितंबर और अक्टूबर 2025 के लिए महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) तय किया।

1 minute read
Google source verification

भारत

image

Ashish Deep

Aug 05, 2025

DA Hike news : सरकारी बैंक के कुछ कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की खबर है। Indian Bank Association (IBA) ने 1 अगस्त 2025 को एक आधिकारिक आदेश जारी कर बैंक कर्मचारियों के लिए अगस्त, सितंबर और अक्टूबर 2025 की तिमाही के लिए महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) 21.13% तय किया है। यह दर 12वीं वेतन संधि (12th Bipartite Settlement) और 9वीं संयुक्त नोट (9th Joint Note) के प्रावधानों के अनुसार तय की गई है। यह भत्ता वर्कमैन (क्लेरिकल और सब-स्टाफ) और अफसर ग्रेड के कर्मचारियों पर समान रूप से लागू होगा।

अगस्त से अक्टूबर तक का महंगाई भत्ता घोषित

महंगाई भत्ते की गणना ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) के आधार वर्ष 2016 = 100 के अनुसार की गई है। अप्रैल 2025 से जून 2025 के बीच के तीन महीनों में CPI क्रमशः 143.5, 144.0 और 145.0 दर्ज किया गया, जिसका औसत 144.16 रहा। यह औसत बेस इंडेक्स 123.03 से 21.13 अंक ज्यादा है। इसी अंतर को महंगाई भत्ते के प्रतिशत के रूप में लिया गया है। पिछली तिमाही में CPI का औसत 143.0 था, जिससे इस बार 1.16 अंकों की बढ़त दर्ज हुई है।

डीए की दर 21.13 फीसदी तय की गई

12वीं वेतन संधि के क्लॉज 13 और संयुक्त नोट के क्लॉज 2(i) के अनुसार, CPI में हर 0.01% की वृद्धि (123.03 के ऊपर) पर DA में 0.01% का बदलाव किया जाता है। इसी नियम के तहत इस बार DA की दर 21.13% तय की गई है।

अगली समीक्षा अक्टूबर के बाद होगी

इस फैसले से बैंक कर्मचारियों को कुछ राहत मिलेगी क्योंकि बढ़ती महंगाई का सीधा असर उनकी मासिक जरूरतों पर पड़ता है। यह भत्ता कर्मचारियों के मूल वेतन (Basic Pay) पर लागू होगा। आने वाले महीनों में CPI में संभावित वृद्धि या गिरावट के आधार पर DA की अगली समीक्षा अक्टूबर 2025 के बाद होगी।