
18-year-old boy hacked Uber's entire network by sending a message, investigation continues
कैब सर्विस प्रोवाइडर कंपनी 'Uber' को बीते दिन गुरुवार यानी 15 सितंबर को एक 18 साल के हैकर्स ने हैक कर लिया, जिसमें हैकर ने कंपनी के इंटरनल कम्युनिकेशन और इंजीनियरिंग सिस्टम को प्रभावित कर दिया। Uber के प्रवक्ता ने बताया कि हैक का दावा करते हुए हैकर ने साइबर सुरक्षा रीसर्चस और 'द न्यूयॉर्क टाइम्स' को कुछ क्लाउड स्टोरेज , कोड रिपॉजिटरी को इमेल के जरिए फोटोज भेजी है, जिससे ऐसा लग रहा है कि हैकर ने Uber के कई इंटरनल सिस्टम तक वह पहुंच स्थापित कर लिया था।
इसके साथ Uber के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी कानून प्रवर्तन अधिकारियों से संपर्क करते हुए इस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि हैकर ने एक कर्मचारी के स्लैक अकाउंट से छेड़छाड़ की, जिसके जरिए उसने कर्मचारियों को एक मैसेज भेजा।
यह भी पढ़ें: पैसेंजर ने बैग खोजने के लिए हैक की इंडिगो की वेबसाइट, ट्वीट करके कमी ठीक करने की सलाह भी दी
हैकर का दावा- मैं 18 साल का हूं, पिछले कई साल से कर रहा हूं प्रैक्टिस
हैकर ने दावा कि वह 18 साल का है, जो कई साल से साइबर सुरक्षा स्किल्स की प्रैक्टिस कर रहा है। उसने कहा कि मैंने बहुत ही आसानी से Uber के नेटवर्क को हैक कर लिया क्योंकि कंपनी की साइबर सुरक्षा कमजोर थी। इसके साथ ही हैकर ने अपने दावे वाले मैसेज में Uber ड्राइवरों को अच्छा वेतन देने की मांग की।
"मैं घोषणा करता हूं कि मैं एक हैकर हूं": कर्मचारियों को हैकर ने भेजा मैसेज
हैकर ने Uber के कर्मचारियों के एक मैसेज भेजा, जिसमें उसने लिखा "मैं घोषणा करता हूं कि मैं एक हैकर हूं, जिसके बाद ही Uber का नेटवर्क डाउन हो गया। इसके साथ ही हैकर ने बताया कि उसने Uber के नेटवर्क को हैसे हैक किया। हैकर ने बताया कि उसने एक Uber कर्मचारी को मैसेज भेजकर पासवर्ड मांगा, जिसमें मैंने खुद को कॉर्पोरेट IT कर्मचारी बताया। इसके कारण उसने पासवर्ड डे दिया, जिससे जरिए मुझे सिस्टम तक पहुंच की अनुमति मिल गई, जिसके बाद Uber ने सभी कर्मचारियों को 'स्लैक' यूज नहीं करने के लिए कहा है।
साल 2016 में 5.7 करोड़ ड्राइवरों व राइडर्स का लीक हो चुका है डेटा
इसके पहले 2016 में हैकर्स ने Uber को अपना निशाना बनाया था, जिसमें 5.7 करोड़ ड्राइवरों व राइडर्स का डेटा लीक हो गया था। इस मामले को गुप्त रखने के लिए Uber ने हैकर को 1 लाख डॉलर रुपए का पेमेंट भी किया था, लेकिन साल 2017 में यह मामला सबसे सामने आ गया था।
यह भी पढ़ें: ऊबर को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुलासा, जासूसी तकनीक के जरिए नियमों का किया उल्लंघन, लीक दस्तावेज से भारत सहित कई देशों में कारोबार को लेकर खुले राज
Published on:
16 Sept 2022 12:13 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
