7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबरः एक रुपए का नया नोट जारी, देखें क्या क्या हुए बदलाव

नोटबंदी के बाद सरकार लगातार नोटों को लेकर नए नए नियम बना रही है। सरकार का कहना है कि इससे कालेधन रखने वालों पर लगाम लगेगी।

less than 1 minute read
Google source verification

image

balram singh

May 30, 2017

one rupees

one rupees

नोटबंदी के बाद सरकार लगातार नोटों को लेकर नए नए नियम बना रही है। सरकार का कहना है कि इससे कालेधन रखने वालों पर लगाम लगेगी। इसी कड़ी में अब सरकार ने एक रुपए का नया नोट जारी किया है। देखें क्या क्या हुआ बदलाव

आपको बता दें कि एक रुपए के नोट कम मूल्य का होता है और उसकी छपाई पर कीमत की तुलना में काफी खर्च आता है। इतना ही नहीं उनका जीवन भी कम होता है। इसलिए इनको बंद कर दिया गया था पर अब सरकार एक बार फिर इन नोटों को लाने का काम शुरु कर रही है।

गौरतलब है कि केंद्रीय वित्‍त मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी करते हुए कहा है कि भारत सरकार के तहत यह एक रुपए का नोट छापा जाएगा।

ये हैं नए नोट में बदलाव

नोट का आकार रेकटेनगुलर आकार का है। नोट का साइट 9.7 x 6.3 सीएमएस तय किया गया है।

इसके अलावा पेपर का वजन 90 जीएसएम या ग्राम प्रतिवर्गमीटर है। उस पेपर की थिकनेस 110 माइक्रोंस है। इस नोट में अशोक पिलर होगा पर उसमे सत्‍यमेव जयते नहीं लिखा होगा।

इसके अलावा नोट में 1 अंक एक दम बीच में छुपा हुआ होगा। वहीं भारत शब्‍द को एक दम छुपा हुआ भी दाईं तरफ लिखा जाएगा। 1 रुपए के नोट में भारत सरकार हिंदी में लिखा होगा।

साथ ही वित्‍त मंत्रालय में सचिव शशिकांत दास के हस्‍ताक्षर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होंगे। एक रुपए के नोट के नंबरिंग पैनल में 'एल' लेटर लिखा होगा।

ये भी पढ़ें

image